Aaj ki Taaza Khabar: भारत के शिकंजे में राणा, NIA ने किया गिरफ्तार, पढ़ें 10 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 10 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 10 April 2025 7:02 PM
न्याय के कटघरे में राणा, ठोस प्रयास का परिणाम... एनआईए
एनआईए ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक करवा लिया.2008 की तबाही के पीछे मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कई वर्षों तक लगातार और ठोस प्रयास किए गए.
एनआईए राणा को उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कार्यवाही के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था. राणा द्वारा प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाने के बाद आखिरकार प्रत्यर्पण हो पाया.
- 10 April 2025 6:54 PM
दिल्ली में एनआईए कोर्ट के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के दिल्ली पहुंचने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां विशेष एनआईए जज मामले की सुनवाई करेंगे. विशेष एनआईए जज का स्टाफ भी कोर्ट पहुंच गया है. किसी को भी अदालत कक्ष के नजदीक जाने की इजाजत नहीं है.
वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और NIA के विशेष लोक अभियोजक, अधिवक्ता नरेंद्र मान तहव्वुर राणा की अदालत में पेशी से पहले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे.
- 10 April 2025 6:38 PM
इतिहास में बीजेपी ने भी कई आतंकियों को छोड़ा... सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण और कांग्रेस पर बीजेपी के बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि उसे वापस लाया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इतिहास देखें तो उन्होंने (बीजेपी ने) भी कई आतंकियों को छोड़ा है. ऐसी बातें नहीं निकाली जानी चाहिए. यह देश से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न करें तो बेहतर होगा.'
- 10 April 2025 6:33 PM
आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA करेगी गिरफ्तार
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा. एनआईए की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद है जो राणा को अपनी कस्टडी में लेगी. इसके बाद राणा को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा.
इस बीच पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने 2008 के मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को भारत के लिए बड़ी जीत बताया और मोदी सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर की कूटनीति की सराहना की.
- 10 April 2025 6:10 PM
तहव्वुर राणा को लाने में सरकार ने कर दी देर... अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी. वे पिछले 10 सालों से केंद्र में सत्ता में हैं, उन्हें उसे (तहव्वुर राणा) पहले ही भारत ले आना चाहिए था.'
- 10 April 2025 6:00 PM
17 अप्रैल को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन... कर्नाटक के DCM डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, 'इस महीने की 17 तारीख को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जन आक्रोश उस सरकार के खिलाफ है जो आवश्यक वस्तुओं सहित सभी कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की बात नहीं कर रहा हूं. जिस दिन उन्होंने (कर्नाटक भाजपा) अपनी जन आक्रोश यात्रा शुरू की. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी, एक उपहार की तरह... उन्होंने हर चीज की कीमत बढ़ा दी है.'
- 10 April 2025 5:51 PM
दिल्ली-NCR में गर्मी से राहत! धूल भारी तेज हवाओं के साथ घने बादल, बारिश के आसार
दिल्ली-NCR में पड़ रही भारी गर्मी के बीच राहत के आसार नजर आ रहे हैं. धूल भारी तेज हवाओं के साथ तेज आंधी देखने को मिली. इसी के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम को देखते हुए बारिश के आसार लग रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चल रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. 10 और 11 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश या बूंदाबांदी और 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
- 10 April 2025 5:06 PM
LG मनोज सिन्हा ने आतंकी संबंधों के चलते 2 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा घाटी में आतंकवाद और आतंकियों का साथ देने वालों के खिलाफ एक्शन लेते दिख रहे हैं. उन्होंने आतंकी संबंधों के चलते 2 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया.
- 10 April 2025 5:03 PM
नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने जज के घर कैश मामले के बाद जारी किया बयान
नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने कहा, 'हमारी बार एसोसिएशन यह सुनिश्चित करेगी कि परिसर में कानून और व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो या न्यायिक कार्यवाही में कोई व्यवधान न हो. हम मामले की गंभीरता और गंभीरता के प्रति सतर्क हैं.'
इसमें आगे कहा गया, 'यह मुद्दा सीधे हमारे देश की अखंडता से जुड़ा हुआ है, इसलिए नई दिल्ली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के रूप में, हमारी कार्यकारी समिति हमारे देश के कानून का पालन करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
- 10 April 2025 4:56 PM
राणा ने अभी अपना अपराध नहीं कबूला... प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान-बात कहने और वकील रखने का मिले अधिकार
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'राणा ने अपना अपराध कबूल नहीं किया है, जबकि डेविड कोलमैन हेडली ने इसमें भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है. इसलिए अमेरिकी सरकार ने हेडली को मुखबिर बनाने का फैसला किया. उन्होंने उसे अपनी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी में शामिल किया है. ताकि ड्रग तस्करी पर लगाम लगाई जा सके. वह अब अमेरिकी पेरोल पर है.'
पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा, '2009 से 2025 तक की लंबी लड़ाई के बाद आज उनमें से एक को वापस लाया जा रहा है, मुकदमा चलेगा. हम मांग करते हैं कि जैसे कसाब के लिए भारतीय कानूनों के तहत उचित मुकदमा चला, उसे अपनी बात कहने और वकील रखने का अधिकार मिले. उसे वकील दिया गया और उसे हाई कोर्ट के साथ-साथ सु्प्रीम कोर्ट में अपील करने का अवसर मिला.'
उन्होंने आगे कहा, 'इन सबके बाद फैसला सुनाया गया. उसी तरह जब राणा के लिए मुकदमा चलेगा तो उसे भी कानूनी अधिकार दिए जाने चाहिए और उसे जो भी सजा दी जाएगी. उसे स्वीकार करना होगा. हमारे देश में कंगारू कोर्ट काम नहीं करेगा.'