Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, चुन-चुन कर बदला लेंगे... पहलगाम हमले पर शाह की वार्निंग से टेंशन में पाकिस्तान, 1 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, चुन-चुन कर बदला लेंगे... पहलगाम हमले पर शाह की वार्निंग से टेंशन में पाकिस्तान, 1 मई की बड़ी खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 May 2025 6:37 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 31 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 1 May 2025 5:42 PM

    लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, छोड़े नहीं जाएंगे... पहलगाम टेरर अटैक पर शाह की वार्निंग से टेंशन में पाकिस्तान

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को चेतावनी दी कि उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने युद्ध जीत लिया है. असम में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अपनी पहली टिप्पणी में शाह ने कहा, 'लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्हें (आतंकवादियों को) यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारे 27 लोगों को मारने के बाद उन्होंने युद्ध जीत लिया है.

    अमित शाह ने कहा, 'अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके सोचता है कि यह उसकी बड़ी जीत है तो एक बात समझ लीजिए, ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा. इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, दुनिया के सभी देश एक साथ आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.मैं यह संकल्प दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, उन्हें उचित सजा जरूर मिलेगी.'

  • 1 May 2025 5:34 PM

    पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से की बात

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से बात की.

    क्या बातचीत हुई है... इसे लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं है. हालाँकि, यह बातचीत पाकिस्तान की ओर से लगातार सातवीं रात नियंत्रण रेखा पर बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर हुई है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में बिना उकसावे के गोलीबारी की गई.

  • 1 May 2025 5:22 PM

    भारत ने किया हमला तो पाकिस्तानी सेना को 'लंगर परोसेंगे' पंजाबी... देश तोड़ने की साजिश में खालिस्तानी आतंकी पन्नू

    खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिकों को भड़काने की साजिश रच रहा है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा उतरा ये पन्नू फालतू की बातें बोल रहा है. वो कह रहा कि यदि भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है तो वे देश के लिए न लड़ें.

    पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो यह भारत और मोदी के लिए अंतिम युद्ध होगा. भारतीय पक्ष के पंजाबी पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर परोसेंगे. आगे उसने कहा कि पाकिस्तान दुश्मन नहीं बल्कि एक मित्र राष्ट्र है जो पंजाब को आजाद कराने के बाद हमारा पड़ोसी होगा. 

  • 1 May 2025 4:57 PM

    हमारा धान का सीजन आ गया, हमारे पास पानी नहीं... हरियाणा के साथ पानी विवाद को लेकर पंजाब सीएम मान


    पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा को उसके हिस्से से ज़्यादा पानी दिए जाने के दावे के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नंगल डैम का दौरा किया.

    इस दौरान उन्होंने कहा, 'हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया है. यह 21 मई से 21 मई तक चलता है. उन्होंने मार्च तक ही अपना पानी इस्तेमाल कर लिया है. अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं, जो हमारे पास नहीं है. हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर रहा है. वे कह रहे हैं कि पहले उन्हें पानी मिलता था.'

    मान ने आगे कहा, 'हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर लिया है। यह 21 मई से 21 मई तक चलता है, उन्होंने मार्च तक ही अपना पानी इस्तेमाल कर लिया है. अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं जो हमारे पास नहीं है. हमारा धान का सीजन आ गया है, हमने अपनी नहर प्रणाली को ठीक कर लिया है, अब पंजाब अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल कर रहा है. वे कह रहे हैं कि पहले उन्हें पानी मिलता था.'

  • 1 May 2025 4:51 PM

    30 साल की हमारी मांग हुई पूरी... केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस को घेरा

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर कहा, 'जाति जनगणना कराने के लिए विभिन्न दलों के बीच लंबे समय से चर्चा चल रही थी. एक साल पहले हमने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक की और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. उस समय उन्होंने कहा था कि हम इस पर विचार कर रहे हैं लेकिन राज्य चाहे तो इसे करा सकता है, फिर नीतीश कुमार और कुछ राज्यों ने जाति आधारित गणना कराई.'

    उन्होंने आगे कहा, 'अब भारत सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है, जो बहुत ही सराहनीय है. इससे हर वर्ग के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा... जो लोग आज कहते हैं कि 30 साल से हमारी यही मांग थी तो 30 साल पहले किसका शासन था? 2014 से पहले किसका शासन था?... अगर वे चाहते तो क्या जाति जनगणना नहीं करा सकते थे? वे कुछ नहीं करते, सिर्फ चिल्लाते हैं.'

  • 1 May 2025 4:35 PM

    मकोका मामले में पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान समेत 4 आरोपियों खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल

    पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान मकोका मामले को लेकर अपडेट सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने 4 आरोपियों साहिल उर्फ ​​पोली, विजय उर्फ ​​कालू, ज्योति प्रकाश उर्फ ​​बाबा और पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है.

    इन सभी आरोपियों को गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू द्वारा कथित रूप से संचालित संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ जांच से संबंधित मकोका में गिरफ्तार किया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट कल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर विचार करेगा. यह इस मामले में दूसरा सप्लीमेंट्री चार्जशीट है.

  • 1 May 2025 4:32 PM

    भारतीय नौसेना का युद्धपोत INS सूरत पहली बार पहुंचा सूरत

    भारतीय नौसेना का युद्धपोत INS सूरत पहली बार सूरत पहुंचा. सूरत के सांसद मुकेश दलाल और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने नौसेना अधिकारियों के साथ हजीरा बंदरगाह पर युद्धपोत का स्वागत किया.

    भारतीय नौसेना के कमांड ऑफिसर कैप्टन संदीप शोरी ने कहा, 'यह गर्व की बात है कि मैं भारतीय नौसेना के नवीनतम और सबसे अच्छे जहाजों में से एक को सूरत लेकर आया... जिस तरह से हमारा स्वागत किया गया वह सम्मान की बात थी... यह युद्धपोत विध्वंसक श्रेणी के अंतर्गत आता है, जो बहु-मिशन के लिए है... यह किसी भी तरह के शरीर को निशाना बना सकता है: पनडुब्बी, जहाज, विमान, और हेलीकॉप्टर भी ले जा सकता है.'

  • 1 May 2025 4:23 PM

    टेंशन में पाकिस्तान, भारत ने अमेरिकी के साथ कर ली डील, मिलिट्री हार्डवेयर सप्लाई को मिली मंजूरी

    पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ टेंशन के बीच अमेरिकी डिफेंस बॉडी ने भारत को मिलिट्री हार्डवेयर की सप्लाई को मंजूरी दी है. अमेरिका ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के अनुरूप भारत को 131 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के महत्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर और रसद सहायता परिसंपत्तियों की आपूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

    अमेरिकी रीडआउट के अनुसार, पेंटागन के तहत काम करने वाली रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (DSCA) ने सैन्य आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रमाणीकरण प्रदान किया है और संभावित बिक्री के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया है.  

  • 1 May 2025 3:59 PM

    NTA ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर 120 से अधिक फेक अकाउंट पर चलाया एक्शन, पेपर लीक की फैला रहे थे झूठी खबर

    NEET UG 2025 परीक्षा से कुछ दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से पेपर लीक के बारे में झूठे दावे करने वाले 120 से अधिक अकाउंट को हटाने को कहा. 106 टेलीग्राम चैनल और 16 इंस्टाग्राम हैंडल पेपर तक पहुंच के झूठे दावे करते पाए गए.

    एनटीए ने कहा कि उसने गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) में भी ये मामले दर्ज कराए हैं. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों को न केवल अकाउंट हटाने के लिए कहा गया है, बल्कि उन्हें चलाने वाले व्यक्तियों का विवरण भी देने को कहा गया है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • 1 May 2025 3:52 PM

    ATM से पैसे निकालने पर बढ़ा चार्ज, फ्री मंथली लिमिट के बाद अब ₹23/ट्रांजैक्शन

    1 मई से बैंक ग्राहकों को एटीएम से तय फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा. अब तक जहां हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये वसूले जाते थे, वहीं अब यह शुल्क बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है.

    हालांकि, फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्राहकों को पहले की तरह अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे. वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा पहले की तरह बनी रहेगी.

    इस लिमिट के बाद हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर अब आपको 2 रुपये ज्यादा यानी कुल 23 रुपये का भुगतान करना होगा.

अगला लेख