Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 Oct 2025 11:05 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 12 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 12 Oct 2025 11:05 AM

    महिलाओं के साथ अत्याचार होता है लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता: दुर्गापुर एमबीबीएस छात्रा गैंगरेप मामले पर बोले पवन खेड़ा

    झारखंड के रांची से सामने आए दुर्गापुर एमबीबीएस छात्रा गैंगरेप मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “जहां कहीं भी महिलाओं के साथ अत्याचार होता है, कई सवाल उठते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता. यह स्थिति पूरे देश में देखने को मिल रही है.”

    पवन खेड़ा ने आगे कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए समाज और सरकार दोनों को मिलकर काम करना होगा, ताकि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को रोका जा सके और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके.

  • 12 Oct 2025 10:42 AM

    गुना में डॉक्टर ने मांगी रिश्वत, मरीज और पत्रकार के साथ की बदसलूकी

    मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सरकारी डॉक्टर की शर्मनाक हरकत सामने आई है. एमएलसी कराने पहुंचे राज खटीक नामक मरीज से डॉक्टर ने सरेआम 1100 रुपये रिश्वत मांगे और विरोध करने पर उनके साथ बदसलूकी की. राज खटीक ने बताया कि उनकी छोटी उंगली में फ्रैक्चर था और इलाज के लिए एक्स-रे की जरूरत थी, लेकिन डॉक्टर ने इलाज की शर्त रिश्वत देने को रख दी. जब मरीज ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाना शुरू किया, तो डॉक्टर आगबबूला हो गया और पत्रकार के साथ भी बदतमीजी करने लगा.

    मरीज और उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि इस घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया. राज खटीक ने कहा कि उन्होंने वीडियो में अपनी फूली हुई उंगली दिखाई और डॉक्टर की करतूत रिकॉर्ड की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की. इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों से रिश्वत मांगने और भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या को उजागर किया है, जिससे प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं.

  • 12 Oct 2025 9:36 AM

    दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार; पुलिस ने जांच तेज की

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. ओडिशा की रहने वाली पीड़िता यहां MBBS की सेकंड ईयर की छात्रा है. शुक्रवार रात वह अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी, तभी कॉलेज गेट के बाहर खड़े तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीना और जबरन जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.

    पीड़िता के परिवार ने इस वारदात में छात्रा के दोस्त के शामिल होने की भी आशंका जताई है. पुलिस ने न केवल छात्रा और उसके दोस्त से पूछताछ की है, बल्कि कैंपस के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद दुर्गापुर और आसपास के इलाकों में विरोध और आक्रोश का माहौल है. डिप्टी मजिस्ट्रेट रंजना रॉय ने पीड़िता से मुलाकात कर उसकी स्थिति स्थिर बताई है और न्याय की पूरी गारंटी दी है.

  • 12 Oct 2025 9:28 AM

    मेक्सिको में भीषण बाढ़ से तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत

    मेक्सिको में लगातार हो रही भारी बारिश ने भीषण तबाही मचा दी है. कई शहरों में 12 फीट तक पानी भर गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

    सबसे ज्यादा तबाही पॉज रिका इलाके में देखने को मिली, जहां कैजोन्स नदी उफान पर है. नदी का पानी शहरों में घुस गया और तेज बहाव में कारें बह गईं, कई इमारतें ढह गईं. शनिवार को पानी का स्तर घटने के बाद बाढ़ का भयावह मंजर साफ दिखा सड़कों पर मलबा फैला है, कारें पेड़ों पर अटकी नजर आ रही हैं और एक पिकअप ट्रक में घोड़े का शव मिला है. स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्यों में जुटा है और प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

  • 12 Oct 2025 7:58 AM

    लखनऊ में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ पांच आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपनी बड़ी बहन के घर जा रही थी और रास्ते में एक दोस्त से बातचीत कर रही थी. तभी पांच लोग पहुंचे और छात्रा के साथ बदतमीजी करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को बेरहमी से पीटा और वारदात को अंजाम दिया.

    पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. यह घटना हरौनी इलाके की है और पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है.

  • 12 Oct 2025 7:44 AM

    तेजस्वी यादव आज दिल्ली पहुंच सकते हैं, कांग्रेस नेतृत्व से होगी अहम मुलाकात

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी असमंजस के बीच तेजस्वी यादव आज दिल्ली पहुंच सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे यहां कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे ताकि सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला किया जा सके.

    राजद और कांग्रेस के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में तेजस्वी की यह यात्रा महागठबंधन के अंदर रणनीतिक बातचीत और तालमेल को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

  • 12 Oct 2025 7:23 AM

    अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, तालिबान ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर किया कब्जा

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि तालिबान नेतृत्व वाली अफगान सेना ने डूरंड लाइन के पास स्थित कुनर और हेलमंद प्रांतों में पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है.

    TOLOnews के अनुसार, इन झड़पों में कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं. दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है, जो बह्रमचा जिले के शकीज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों तक फैल चुकी है. यह संघर्ष अब पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले तक पहुंच गया है. अफगान रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने “कई पोस्ट पर कब्जा” कर लिया है, जबकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

India News
अगला लेख