Begin typing your search...

Aaj ka Viral: नहाने, खाने, सोने के पांच वीडियो कर देंगे परेशान, खुद को नहीं रोक पाओगे बिना हंसे

अगर दिनभर की भागदौड़ और चिलचिलाती गर्मी ने आपको थका दिया है, तो अब समय है थोड़ी ठंडक और मुस्कान पाने का, हम आपके लिए लाए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पांच ऐसे मजेदार वीडियो, जो न सिर्फ मन को सुकून देंगे बल्कि गर्मी की तपिश भी कम कर देंगे.

Aaj ka Viral: नहाने, खाने, सोने के पांच वीडियो कर देंगे परेशान, खुद को नहीं रोक पाओगे बिना हंसे
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 May 2025 12:41 AM IST

अगर दिनभर की भागदौड़ और चिलचिलाती गर्मी ने आपको थका दिया है, तो अब समय है थोड़ी ठंडक और मुस्कान पाने का, हम आपके लिए लाए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पांच ऐसे मजेदार वीडियो, जो न सिर्फ मन को सुकून देंगे बल्कि गर्मी की तपिश भी कम कर देंगे. ये वीडियो नहाने की मस्ती से लेकर लजीज खाने और सुकून भरी नींद तक की झलक दिखाते हैं. इन्हें देखकर आप भी खुद को रिलैक्स और फ्रेश फील करेंगे. तो आइए, एक-एक कर देखते हैं वो पांच कूल-कूल वीडियो जो आज इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शायद अपने पति को सिर में रोटी बेल रही तो जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो में लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वहीं एक और वीडियो में देखा जा सकता है एक युवक गैस के बॉर्नर को शावर बना रहा है नहा रहा है जिसकी खूब तारीफ हो रही है और कहा जा रहा है कि भारत से ये टेक्नोलॉजी नहीं जानी चाहिए.

वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गधे को कार के मैजिक कार में इंजन बनाकर सड़क पर दौड़ा रहा है जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस टेक्नोंलॉजी की तारीफ कर रहे हैं.

वहीं एक और वीडियो में देखा जा सकता है एक युवक ने गर्मी से परेशान हो कर खाट को कुए के नीचे उतार दिया और इस गर्मी में ठंठक का मजा ले रहा है जिसके बाद वीडियो की खूब तारीफ हो रही है

तो वहीं आखिरी इस वीडियो में देखा सकता है एक युवक एक कढ़ाई में सब्जी, दाल और चावल पका रहा है जिससे काफी तेजी से टेंड्र भी बन रहा इसके पहले भी एक और ऐसा वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो काफी टेड्रिंग में है.

अगला लेख