Begin typing your search...

जबरन सेक्‍स और काला जादू... महिला ने खोले पति के ऐसे-ऐसे राज, पुलिस वाले भी रह गए हैरान

पिंपरी-चिंचवाड़ में एक आदमी ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हल्दी-कुमकुम डाला और फिर नींबू निचोड़ दिया. फिर उसने कहा कि मैंने तुम पर जादू कर दिया है, अब तुम पागल हो जाओगे. अपने पति की हरकतों ने परेशान होकर उसने पुलिस की मदद ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अब आरोपी की तलाश कर रही है.

जबरन सेक्‍स और काला जादू... महिला ने खोले पति के ऐसे-ऐसे राज, पुलिस वाले भी रह गए हैरान
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 April 2025 12:36 PM

Pune Husband Torcher His Wife: देश भर में शादी को लेकर युवाओं में एक अलग ही निराशा देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के एक-दूसरे को प्रताड़ित करने के मामलों ने सामाज को शर्मसार कर दिया है. अब महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर एक पुरुष ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हल्दी-कुमकुम डालकर फिर नींबू निचोड़ दिया.

पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ में एक महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाते कहा, उसका पति उसके साथ जबरन सेक्स और काला जादू करता है. महिला के प्राइवेट पार्ट में हल्दी-कुमकुम डाला और कहा कि अब वह पागल हो जाएगी. अपने पति की हरकतों ने परेशान होकर उसने पुलिस की मदद ली.

क्या है मामला?

महिला और आरोपी की शादी 2004 में हुई थी. शादी के बाद वह पत्नी पर शक करता था, जिसके कारण दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगा. दिसंबर 2023 में महिला अपने बच्चों को लेकर अलग रहने लगी. इसके बाद गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में 2024 में अपील की. पीड़ित महिला ने बताया कि 1 जून 2024 को वह अपने बच्चों की किताबें और गद्दा लेने पति के घर गई तो उसने महिला को चाकू दिखाकर उसके साथ जबरन सेक्स किया.

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर हल्दी-कुमकुम लगाया, नींबू निचोड़ा और कहा, मैंने तुम पर जादू कर दिया है. अब तुम पागल हो जाओगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा. फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

घटना के डरे परिजन

बेटी के साथ हुई इस हैवानियत के महिला के परिजन डरे हुए हैं. परिजन के कहने पर महिला ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कांबले ने कहा, यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. आरोपी की मानसिक स्थित विकृत है. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस ने कहा, जैसा कि संबंधित महिला ने बताया कि तुरंत शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपी को कम से कम 7 साल की सजा होगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

India News
अगला लेख