Begin typing your search...

कभी सिलेंडर तो कभी रॉड! कानपुर के पास टल गया बड़ा रेल हादसा, आखिर कौन बन रहा है यात्रियों का जानी दुश्मन?

LPG Cylinder Found on Railway Track: आज यानी 22 सिंतबर 2024 को कानपुर से प्रयागराज के बीच प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा मिला. इससे ट्रेन यात्रियों में खौफ का माहौल बन रहा है. इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था.

कभी सिलेंडर तो कभी रॉड! कानपुर के पास टल गया बड़ा रेल हादसा, आखिर कौन बन रहा है यात्रियों का जानी दुश्मन?
X
LPG Cylinder Found on Railway Track
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 22 Sept 2024 1:17 PM IST

LPG Cylinder Found on Rail Track: भारत के अलग-अलग हिस्सों में बड़े ट्रेन हादसे को अंजाम देने की लगातार कोशिश की जा रही है. कभी ट्रैक पर लोहे का रॉड रख देना तो कभी सिलेंडर से हादसा कराने की कोशिश करना केंद्र सरकार के लिए एक बड़ा चैलेंज बनता जा रहा है. आज यानी 22 सिंतबर 2024 को कानपुर से प्रयागराज के बीच प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा मिला. वह तो मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ थी, जो बड़ा हादसा टल गया. सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर कौन है जो भारत के आम नागरिक के पीछे पड़ा है.

उत्तर प्रदेश के प्रेमपुर स्टेशन के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देखकर मालगाड़ी के लोको-पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज जा रही थी. रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को ट्रैक से हटा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

आज यानी 22 सिंतबर 2024 को कानपुर से प्रयागराज के बीच प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा मिला. इससे ट्रेन यात्रियों में खौफ का माहौल बन रहा है. इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था.उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, 'आज 22 सितंबर 2024 की सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर प्रेमपुर स्टेशन पर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरियों पर गैस सिलेंडर पड़ा देखा, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा और अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटाया. निरीक्षण करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं.'

सिलेंडर से भीड़ गई थी कालिंदी एक्सप्रेस

रेलवे ट्रेक पर गलत मंशा से सिलेंडर रखने का ये पहले मामले नहीं है. इस महीने की शुरुआत में प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसे लेकर बताया था, 'एलपीजी सिलेंडर को पटरी पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल भी मामले की जांच कर रहा है.'

साबरमती एक्सप्रेस के आगे रखे गए थे रॉड

कानपुर के पास 17 अगस्त को वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, जब इंजन किसी 'वस्तु' से टकराया, जिसे लोको पायलट ने एक पत्थर बताया था. रेलवे ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ़्ते बिलासपुर रोड और रुद्रपुर शहर के बीच रेलवे ट्रैक पर छह मीटर लंबी लोहे की रॉड मिली थी, रेलवे ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ हो सकती है. रॉड को देखने के बाद लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और ट्रैक को साफ़ किया.

India
अगला लेख