दिल्ली से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक यात्री आज फिर दिखे खौफ में, 9 उड़ानें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Air India Fight: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान 159 को मंगलवार को उड़ान भरने से पहले रद्द कर दिया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान की अनुपलब्धता के कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. मुंबई, लंदन और मस्कट से इंडिया आने वाली उड़ानों को भी तकनीकी कारणों की वजह से रद्द करना पड़ा.

Indigo Flight News: गुजरात के अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना के बाद से हवाई उड़ानों को लेकर देश भर में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. यही वजह है कि जरा सी भी कमी मिलने के संकेत पर हवाई उड़ानों को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा रद्द किया जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI159 को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया. पिछले 24 घंटे में दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों से 9 फ्लाइट्स अभी तक रद्द हुई हैं.
अहमदाबाद लंदन एयर इंडिया की उड़ान 159 को उसी मार्ग और उसी प्रकार के विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से उड़ान भरनी थी, जैसा पिछले सप्ताह की त्रासदी में शामिल विमान था. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि विमान की अनुपलब्धता के कारण फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि तकनीकी खराबी की वजह से अहमदाबाद लंदन फ्लाइट को रद्द किया गया है.
एयर इंडिया की अभी तक कौन-कौन सी फ्लाइट्स हुईं रद्द
मंगलवार को जो फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, उनमें एआई 915 दिल्ली से दुबई, एआई 153 दिल्ली से वियना, एआई 143 दिल्ली से पेरिस, एआई 159 अहमदाबाद से लंदन, एआई 165 दिल्ली से लंदन हीथ्रो, जे260 अजरबैजान एयरलाइंस मुंबई से बाकू, एआई 170 लंदन गैटविक से अमृतसर, 6ई 2706 इंडिगो मस्कट से दिल्ली और एक अन्य प्लाइट शामिल है.
दिल्ली-पेरिस एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, आई तकनीकी खामी
दिल्ली से पेरिस रवाना होने वाली एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया. एयरलाइन के मुताबिक, प्री-फ्लाइट चेक के दौरान यह खामी सामने आई, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को रद्द करना पड़ा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही विमान में तकनीकी ‘इश्यू’ का पता चला, तत्काल फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया. यात्रियों को स्थिति से अवगत करवा दिया गया है और उन्हें दूसरे विकल्पों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाने के प्रयास जारी हैं.
लंदन जाने वाल पैसेंजर्स परेशान
मंगलवार को कई फ्लाइट्स रदृद होने से पैसेंजर को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा. एक पैसेंजर ने कहा कि मैं लंदन जा रहा था, मेरी टिकट एयर इंडिया से है. अंदर जाके पता लगा कि फ्लाइट रद्द हो गई. वजह पूछने पर कोई सही जवाब नहीं दिया. उनके पास कोई भी सही जानकारी नहीं है. अगर फ्लाइट मेंटेनेस के लिए गई है तो कम से कम बताना चाहिए.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ब्रिटेन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 270 से ज्यादा लोग मारे गए थे.