8th पे कमिशन में लेवल 1 से 10 तक किस सरकारी कर्मचारी की कितनी बढ़ेगी सैलरी, जान लें पूरी डिटेल
मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. इस तरह अगर फिटमेंट 2.86 तक बढ़ा तो सैलरी में भी हाइक मिल सकता है. ऐसे में सैलरी में कितनी बढ़ोत्तरी होगी. इसकी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में 8वें पे कमिशन आयोग को अपनी मंजूरी दे दी है. इसे अगले साल से लागू करने की जानकारी सामने आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर अपनी रिकमंडेशन पेश करेगा. जानकारी के अनुसार नया पे पैनल लागू होने से पहले कमीशन अपनी अंतिम रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगा.
अब ये आंठवा वेतन बदलाव फिटमेंट फैक्टर पर डिपेंड करेगा. उम्मीद की जा रही है कि फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ सकता है. बता दें कि फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण इंडीकेटर हो सकता है जो ये तय करता है कि पे पैनल कमिशन द्वारा दी गई रिकमेंडेशन के बाद सैलरी को किस तरह एडजस्ट करना है.
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
फिटमेंट फैक्टर को आप एक फॉर्मूला की तरह समझें जिसका इस्तेमाल एंप्लॉयज की सैलरी और पेंशन की गणना के लिए किया जाता है. इसी फिटमेंट फैक्टर के जरिए महंगाई, कर्मतारियों की जरूरत और सरकार द्वारा मिलने वाली वित्तीय क्षमता जैसे विभिन्न फैक्टर्स पर विचार करके तय किया जाता है. जानकारी के अनुसार इस बार 8th वेतन आयोग 2.86 का फिटमेंट फैक्टर पेश कर सकता है. अब आइए जानते हैं कि आखिर सैलरी में बढ़ोत्तरी कैसे होगी.
कैसे की जाएगी सैलरी में बढ़ोत्तरी
इन्हें 10 लेवल में बांटा गया है. पहले लेवल में चपरासी, वेटर और सहायक कर्मचारी शामिल हैं. अब इन एंप्लॉयज की सैलरी में 33,80 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. इसे उनका वेतन 18,000 रुपए से बढ़कर 51,480 रुपए हो जाएगा. अब दूसरे लेवल में डिविजनल क्लर्क शामिल हैं. इनके सैलरी 19,900 रुपये से बढ़ाकर 56,914 होगा. इस तरह इन्हें 37,014 रुपये सैलरी में बढ़ोत्तरी मिलेगी. लेवल 3 में कांस्टेबल और पुलिस या फिर पब्लिक सेवाओं के कर्मचारी शामिल होने वाले हैं. इनकी सैलरी में बेसिक पे में 40,362 रुपए की बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. इस तरह उनका वेतन 21,700 रुपए से बढ़कर 62,062 रुपए तक हो जाएगा. लेवल 4 में ग्रेड D के स्टेवोग्राफर और जूनियर क्लर्क शामलि होने वाले हैं. इनकी सैलरी में 47,430 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इस तरह 25,500 से 72,930 रुपये सैली हो जाएगी. लेवल 5 में सीनियर क्लर्क और हाई लेवल टेक्वनीशियन स्टॉफ शामिल होने वाले है. इनकी सैलरी 54.312 रुपए की वेतन वृद्धि के साथ सैलरी 29,200 रुपए से बढ़कर 83,512 हो सकता है.
लेवल 6 कैटेगरी में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर शामिल होने वाले हैं. उनकी सैलरी में 65,844 रुपये की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद की जा रही है. इस तरह उनकी सैलरी 35,400 से बढ़कर 1,01,244 रुपए हो जाएगी. लेवल 7 कैटेगरी में सुप्रीटेंडेंट, सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर शामिल होने वाले हैं. इनकी सैलरी में केवल 83,514 रुपए की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इस तरह 44,900 से बढ़कर उनकी सैलरी 1,28,414 हो सकती है. लेवल 8 में सीनियर सेक्शन ऑफिसर, अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर अधिकारी इस कैटेगरी में शामिल होंगे. उनकी सैलरी में 47,600 का मूल वेतन 88,536 रुपए बढ़कर 1,36,136 रुपए तक हो सकता है. लेवल 9 में DSP और ऑडिट ऑफिसर शामिल होने वाले हैं. उनकी सैलरी में 98,766 रुपए की वृद्धि होने की उम्मीद है. इस तरह उनका पे स्केल 53,100 रुपए से बढ़कर 1,51,866 रुपए हो सकती है. लेवल 10 में ग्रुप ए के ऑफिसर शामिल होने वाले हैं. उनकी सैलरी में 1,04,346 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी. इस तरह उनकी सैलरी 6,100 रुपए से बढ़कर 1,60,446 रुपए हो सकती है.