Begin typing your search...

दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है India Army, पाकिस्‍तान इसके आस-पास भी नहीं

Global Firepower Index 2025: भारत की सैन्य ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. थल, जय और वायु सेना में कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हथियारों को शामिल किया गया है, जिससे सेना को दुश्मनों से लड़ने में मदद मिली है. अब रिपोर्ट सामने आई कि भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 (GFP इंडेक्स) में चौथा नंबर पर जगह बनाई है.

दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है India Army, पाकिस्‍तान इसके आस-पास भी नहीं
X
( Image Source:  @adgpi )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 3 Feb 2025 11:21 AM IST

Global Firepower Index: भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए लगातार नई तकनीक से लैस हथियारों को सेना में शामिल किया जा रहा है. युद्ध भूमि में भारतीय सेना दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 (GFP इंडेक्स) में चौथा नंबर पर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है. यह रैंकिंग थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भारत की बढ़ती रक्षा क्षमताओं को उजागर करती है, जिससे दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकतों में से एक के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है.

GFP इंडेक्स में पाकिस्तान भारत से पीछे

रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान 2024 में 9वें स्थान से गिरकर 12वें स्थान पर आ गया है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 रक्षा प्रौद्योगिकी, वित्तीय संसाधन, रसद और रणनीतिक स्थिति सहित 60 से अधिक मापदंडों के आधार पर सैन्य शक्ति का मूल्यांकन करता है.

पहले नंबर पर अमेरिका

GFP इंडेक्स की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है. उसके बाद रूस और चीन का स्थान है, जबकि भारत अब चौथे स्थान पर है. शीर्ष 10 में अन्य देशों में दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जापान, तुर्की और इटली शामिल हैं. बता दें कि भारत ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण प्रगति की और थल, जल वायु में अपनी क्षमता को बढ़ाया है.

भारत की सैन्य ताकत बढ़ने की वजह

जीएफपी इंडेक्स 2025 में भारत की बढ़त का क्रेडिट सेना में नई तकनीक को भी जाता है. सेना में 1.45 मिलियन जवान हैं, जिन्हें 1.15 मिलियन रिजर्व सैनिकों और 25 लाख से अधिक कर्मचारी वाले अर्धसैनिक बल का समर्थन प्राप्त है. इसमें टी-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसे हथियार हैं. भारतीय वायुसेना के पास 2,229 विमान हैं, जिनमें 600 लड़ाकू विमान, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सहायक विमान शामिल हैं. प्रमुख परिसंपत्तियों में राफेल और Su-30MKI लड़ाकू विमान के साथ-साथ रुद्रम, अस्त्र, निर्भय और ब्रह्मोस जैसी उन्नत मिसाइल प्रणालियां शामिल हैं.

भारतीय नौसेना ने भी अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है, जिसमें 142,251 कार्मिक और 150 युद्धपोतों और पनडुब्बियों का बेड़ा है. सामरिक संपत्तियों में आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत विमानवाहक पोत, परमाणु पनडुब्बी और पी-8आई समुद्री टोही विमान शामिल हैं. वहीं 50 से अधिक नए जहाज हैं, जो भारत की नौसैनिक शक्ति को और बढ़ा रहे हैं.

क्या है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स दुनिया की सबसे पावरफुल सेनाओं का मूल्यांकन 60 से ज्यादा मानकों के आधार पर करता है. इसमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी विकास शामिल है.

India News
अगला लेख