देश में खोले जाएंगे नए 85 केंद्रीय विद्यालय, सरकार का एलान, जानें कहीं आपके शहर का नाम तो नहीं
देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केवी और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 8,231 करोड़ रुपये मंजूर दी है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को सबसे अधिक संख्या में नए केवी (13) मिलेंगे, जबकि अरुणाचल प्रदेश को सबसे अधिक जेएनवी (8) मिलेंगे. यह विद्यालय केंद्र सरकार और रक्षा कर्मचारियों के बच्चों के लिए हैं.

Delhi News: केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों को बढ़ाने का एलान किया है. देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केवी और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 8,231 करोड़ रुपये मंजूर दी है, जो कि एक दशक में केंद्रीय विद्यालयों का सबसे बड़ा विस्तार हो सकता है.
जानकारी के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर को सबसे अधिक संख्या में नए केवी (13) मिलेंगे, जबकि अरुणाचल प्रदेश को सबसे अधिक जेएनवी (8) मिलेंगे. यह विद्यालय केंद्र सरकार और रक्षा कर्मचारियों के बच्चों के लिए हैं.
85 केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को अन्य स्कूलों के लिए अनुकरणीय मॉडल बनाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एक केवी के विस्तार को भी मंजूरी दे दी. नए केवी के खुलने से देश भर में 82,000 से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. दूसरी ओर जेएनवी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण जिलों में स्थापित आवासीय विद्यालय (कक्षा VI से XII तक) हैं. बता दें कि वर्तमान में नए केवी के अलावा, 1,256 केंद्रीय विद्यालय और 653 जेएनवी कार्यरत हैं.
8 सालों में पूरा होगा काम
जानकारी के अनुसार 85 नए केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण आगामी आठ सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी शुरुआत 2025-26 से शुरू होगी, जबकि 28 जेएनवी 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में स्थापित किए जाएंगे. सरकार की ओर से बताया गया कि सामूहिक रूप से, इन स्कूलों से लगभग एक लाख छात्रों के लिए ज्यादा एडमिशन होंगे और रोजगार बढ़ेगा. सरकार लगभग 6,600 नए पद पर नियुक्ति कर सकती है.
कितने राज्यों में है केवी
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि नए केंद्रीय विद्यालय 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बनाए जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नए स्कूलों के लिए चुने गए जिलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि नए केंद्रीय विद्यालय मांग के आधार पर बनाए जाते हैं, जिसका मतलब है कि हम आम तौर पर एक नया स्कूल स्थापित करते हैं जहां केंद्र सरकार के कर्मचारियों के कम से कम 500 परिवार होते हैं. उदाहरण के लिए, जम्मू और कश्मीर में, वहां तैनात कई सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में स्कूलों को मंजूरी दी गई है.