Republic Day: कर्तव्य पथ पर आया 'प्रलय'! गणतंत्र दिवस की झांकियों में पूरे भारत की झलक | VIDEO
Republic Day LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और करीब 90 मिनट तक चलेगी.

76th Republic Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर और श्रद्धांजलि देकर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद कर्तव्य पथ पर परेड की शुरूआत हो गई.
प्रलय हथियार प्रणाली का प्रदर्शन कर्तव्य पथ पर किया गया. ये सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल है. 400 किलोमीटर की रेंज के साथ, प्रलय को युद्ध के मैदान में कई तरह के लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
कर्तव्य पथ प भारतीय सेना के सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम, जिसे 'द डेयरडेविल्स' के नाम से जाना जाता है. परेड के दौरान बुलेट व्हीली, लैडर सैल्यूट, थ्री पीक डेविल फॉर्मेशन, शत्रुजीत, मर्करी पीक, इन्फो वॉरियर्स, लोटस और ह्यूमन पिरामिड के साथ सलामी दी.
उत्तर प्रदेश और बिहार की झांकियों में कर्तव्य पथ पर धर्म, आस्था और आध्यात्मिकता का प्रदर्शित किया गया.
पश्चिम बंगाल की झांकी ने राज्य की वास्तुकला, पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत को कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित किया.
परेड के दौरान हरियाणा की झांकी दिखाई गई. झांकी में हरियाणा की विरासत, तकनीकी नवाचार में प्रगति और महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया गया.
परेड के दौरान उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित की गई. झांकी का विषय 'सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल' रहा, जिसमें राज्य की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन को दिखाया गया.
'तटीय सुरक्षा और समुद्री खोज और बचाव' कमांडेंट (JG) सोनिया सिंह और कमांडेंट (JG) साधना सिंह के नेतृत्व में भारतीय तटरक्षक बल की झांकी.
गोवा की झांकी में राज्य के प्राचीन समुद्र तटों, हरे-भरे परिदृश्यों और समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाई गई.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकियां दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान प्रदर्शित की गईं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की झांकी 'स्वर्णिम' थीम पर केंद्रित थी.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बीएसएफ की ऊंट टुकड़ी और उसके बाद बीएसएफ और एनसीसी की टुकड़ी का ऊंट सवार बैंड.
कर्तव्य पथ पर सिख ली रेजिमेंट सेंटर, बिहार रेजिमेंट सेंटर और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट सेंटर का संयुक्त बैंड, महार रेजिमेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया.
परेड के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, बीएम-21 अग्निबाण, 122 मिमी मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश हथियार प्रणाली का प्रदर्शन किया गया.
परेड के दौरान 'ओल्ड गोल्ड और ब्लड रेड' जैसे चमकीले रंगों से सजी ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स की गौरवशाली टुकड़ी और उसके बाद मैकेनिकल इन्फेंट्री सेंटर एंड स्कूल, पंजाब रेजिमेंट सेंटर और राजपूत रेजिमेंट सेंटर के 73 संगीतकारों का संयुक्त बैंड, जाट रेजिमेंट और गढ़वाल राइफल्स के दलों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया.
कर्तव्य पथ पर पैदल सेना की टुकड़ी भारत की उन्नत सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन कर रही है, जिसकी शुरुआत ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) 'चेतक' और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल 'कपिध्वज' से होती है, जिसे मुश्किल इलाकों खास तौर पर ऊंचाई वाले क्षेत्र में युद्धाभ्यास के लिए डिजाइन किया गया है. इसके बाद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, बजरंग और व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम, ऐरावत हैं. परेड में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (Heavy) 'नंदीघोष' और क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (मीडियम) 'त्रिपुरांतक' को भी दिखाया गया. ये स्वदेशी रूप से निर्मित बख्तरबंद वाहन गतिशीलता और सुरक्षा के मिसाल हैं और पहले से ही संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा दे रहे हैं.
इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी (Akmil) के 190 सदस्यीय बैंड जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बलों (TNI) की सभी शाखाओं के 152 कर्मियों वाली मार्चिंग टुकड़ी 76वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम में भाग लिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार और परेड सेकेंड-इन-कमांड मेजर जनरल सुमित मेहता की सलामी ली.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान राष्ट्रगान गाया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की मौजूद रहे.इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचे.
'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास'
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में 'जनभागीदारी' बढ़ाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप, कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए लगभग 10,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. परेड में 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' थीम पर 31 झांकियां दिखाई जाएंगी.