'नागा साधुओं को 15 मिनट दे दो तो...पाकिस्तान चले जाएंगे', ओवैसी के चैलेंज पर T Raja की ललकार | VIDEO
इस बयान का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल , अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने एक पुराने बयान में कहा था कि अगर पुलिस 15 मिनट के लिए हट जाए, तो वे दिखा देंगे कि वे क्या कर सकते हैं. जिसके जवाब में टी राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में चल रहे नागा साधुओं का जिक्र किया है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह, जो अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान का जवाब देते हुए भड़काऊ टिप्पणी की. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी. राजा सिंह ने कहा, 'अगर हमारे नागा साधुओं को 15 मिनट दे दिया जाए, तो वे उत्तर प्रदेश के सभी मुल्लों को साफ कर देंगे.'
इस बयान का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल , अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने एक पुराने बयान में कहा था कि अगर पुलिस 15 मिनट के लिए हट जाए, तो वे दिखा देंगे कि वे क्या कर सकते हैं. जिसके जवाब में टी राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में चल रहे नागा साधुओं का जिक्र किया है.
'मुल्लो का सर काटने का काम नागा साधुओं ने किया'
टी राजा सिंह कहते हैं कि 'तुम लोग क्या कहते हो 15 मिनट दे दो, पुलिस हटा दो, 100 करोड़ हिंदुओं को हम खत्म करने देंगे ऐसे बोलने वालो. आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है. लाखों नहीं करोड़ो हिंदू जा कर स्नान कर रहे पवित्र नदी में, साधु संत जा रहे हैं उन्हीं साधु संत में एक साधू है नागा साधु. नागा साधुओ का इतिहास है कि कभी को पब्लिक में नहीं आते हैं केवल कुंभ के समय बाहर आते हैं लेकिन उनका इतिहास उठा कर देंगे जब- जब सनातन पर संकट आया है वहीं नागा साधु ने तलवाल उठाई, भाला उठाया और त्रिशूल उठाकर मुल्लो का सर काटने का काम नागा साधुओं ने किया.
नागा साधुओं ने हमेशा खून से इतिहास लिखा है
आगे टी राजा सिंह आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करके कहते हैं कि '15 मिनट चाहिए. अगर नागा साधुओं को 15 मिनट दे दें तो सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश का मुल्ला साफ हो जाएगा. अगर हमारे नागा साधुओं को हैदराबाद भेज दें तो ये 15 मिनट भोंकने वाले कुत्ते यहां से भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले जाएंगे अगर नागा साधुओं को 15 मिनट छूट दे दें तो. इसलिए हिंदुओं से कभी न टकराना. आगे कहते हैं कि हिंदु जब- जब उठा है इतिहास लिखा है और ऐसा- वैसा इतिहास नहीं तुम्हारे खून है हर उस बूंद से इतिहास लिखा है.'