Begin typing your search...

मैनहोल में गिरा 2 साल का मासूम, बच्चे के रेस्क्यू कड़ी मशक्कत कर रही NDRF की टीम | VIDEO

Surat: गुजरात के सूरत में 2 साल का मासूम बच्चा मैनहोल में गिर गया. यह घटना बुधवार की है, लेकिन अब तक बच्चा उसी में फंसा हुआ है. एनडीआर के जवान मौके पर मौजूद है, बच्चे को बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

मैनहोल में गिरा 2 साल का मासूम, बच्चे के रेस्क्यू कड़ी मशक्कत कर रही NDRF की टीम | VIDEO
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 Feb 2025 10:02 AM IST

Boy Falls Into Manhole In Surat: गुजरात के सूरत से बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के वरियाव गांव में दो साल का बच्चा मैनहोल में गिर गया और बच्चे को बचाने के लिए के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना बुधवार की बताई जा रही है और अब तक बच्चा मैनहोल में फंसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड अधिकारी की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मासूम को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए कम से कम 60-70 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. यह हादसा सूरत के वैराव गांव में तब हुआ जब एक भारी वाहन के कारण मैनहोल का ढक्कन टूट हो गया.

कैसे हुआ हादसा?

एक अधिकारी बसंत पारीख ने ANI को बताया, मैनहोल खुला था इसलिए एक 2 वर्षीय बच्चा इसमें गिर गया है. हमने लगभग 100-150 मीटर क्षेत्र की जांच की है. बच्चे को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है. सीएफओ पारीख ने भी कहा कि बच्चे को बचाने में समय लगेगा.

अधिकारी ने कहा, इस इलाके की जल निकास प्रणाली में तेज पानी और सीवरेज पानी का मिश्रण होता है, जो बच्चे की जान के लिए खतरा है. जल्द से जल्द बच्चे को ढूंढ कर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है.

बच्चे का नहीं चल रहा पता

रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने को संदेह है कि बच्चे का अभी कुछ पता नहीं लगा है. कहीं बच्चा पानी की धार के साथ आगे की तरह बह तो नहीं गया. अब एसएफईएस के कर्मचारी सभी मैनहोल को चेक कर रहे हैं. वहीं लड़के की मां ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह आइसक्रीम लेने जा रहा था. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैनहोल का ढक्कन खुला था. वह उसमें गिर गया."

India News
अगला लेख