Begin typing your search...

अगर एक्ट्रेस ना बनतीं तो डॉक्टर होतीं ये हसीनाएं, अब शोबिज की दुनिया में कमा रहीं नाम

हर कोई अपनी लाइफ में प्लान बी रखता है और शायद कुछ ऐसा ही इन टॉप एक्ट्रेस ने भी अपनी लाइफ में किया है. जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक मेडिकल स्टूडेंट थी. हम बात कर रहे हैं साई पल्लवी, मानुषी छिल्लर समेत उन एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने बाद अब अपनी अदाओं से अपने फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं.

अगर एक्ट्रेस ना बनतीं तो डॉक्टर होतीं ये हसीनाएं, अब शोबिज की दुनिया में कमा रहीं नाम
X
Image From Instagram
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Oct 2024 4:33 PM IST

बॉलीवुड में कई टॉप एक्ट्रेस हैं जिनका स्टारडम की ऊंचाइयों को छूना उनकी किस्मत में था. हम बात कर रहे हैं साई पल्लवी, मानुषी छिल्लर समेत उन एक्ट्रेस की जो फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करती थीं. लेकिन इनमें से कुछ हसीनाओं ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की तो कुछ ने इसे अधूरा छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

ऐसे में हम उन्हें 'डॉक्टर हीरोइन' जरूर कह सकते हैं जो आज के समय में यहीं एक्ट्रेस शोबिज की दुनिया में मशहूर नाम कमा रही है और अपनी अदाओं से अपने फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं. आइए नजर डालते है इन एक्ट्रेस पर

मानुषी छिल्लर

पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (अब, एनईईटी) पास कर लिया था और वह सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही थीं. मानुषी ने अक्षय के साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उन्हें दोबारा से अक्षय और इमरान हाश्मी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में देखा गया.

साई पल्लवी

साई पल्लवी की पहली फिल्म 2015 की मलयालम फिल्म 'प्रेमम' थी. जिसमें उन्होंने मलार नाम की एक कॉलेज टीचर की भूमिका निभाई थी. लेकिन एक्टिंग दुनिया में कदम रखने से पहले साई एक मेडिकल स्टूडेंट रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वर्क फ्रंट की बात करें तो साई जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रामायण' में सीता की भूमिका में नजर आएंगी.

अदिति गोवित्रिकर

पूर्व मिस वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर और एक्ट्रेस ने साल 1997 में मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस मेडिकल में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उन्होंने आब्सटेट्रिक्स और गायनोकॉलोजी में पोस्टग्रेजुएट एमएस की डिग्री के बाद मॉडलिंग में कदम रखा. अदिति को 90 के दशक में उन्हें कई हिट एल्बम में देखा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें 'दे देना दन', 'मैरी क्रिसमस', 'बाज','पहेली' और अन्य फिल्मों में देखा गया है.

शिवानी राजशेखर

इस साल आई तेगलु फिल्म 'विद्या वसुला अहम्' में नजर शिवानी राजशेखर ने इस फरवरी 2024 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए अपने पिता से प्रेरित हुई हैं. उन्होंने हैदराबाद के अपोलो मेडिकल कॉलेज से अपनी एजुकेशन पूरी की. News18 की रिपोर्ट के मुताबिक वह फ्लावर मेडिसिन और आयुर्वेद जैसी अल्टरनेटिव मेडिकल थेरेपी से भी जुड़ी थीं.

श्रीलीला

इस साल महेश बाबू के साथ त्रिविक्रम श्रीनिवास की निर्देशित 'गुंटूर कार' में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला साल 2021 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. एक्ट्रेस की मां की मां एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.

अदिति शंकर

एक्ट्रेस और और सिंगर अदिति शंकर भी एक डॉक्टर हैं. उन्होंने रामचंद्र यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 'विरुमन' और 'मावीरन' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह पॉपुलर तमिल निर्देशक शंकर की बेटी हैं.

अगला लेख