Begin typing your search...

कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी जो विनेश फोगाट के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम है. कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.

कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी जो विनेश फोगाट के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?
X
कैप्टन योगेश बैरागी
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Sept 2024 4:36 PM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम है. भाजपा ने दूसरी लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष समेत कई उम्मीदवारों के नाम काट दिए है. विपक्षी पार्टी ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी ने फिरोजपुर झिरका और पुनहाना विधानसभा क्षेत्रों से नसीम अहमद और ऐजाज खान को मैदान में उतारा है.


कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी

जानकारी के मुताबिक, कैप्टन योगेश बैरागी भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह- संयोजन हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम कर रहे हैं. वहीं विनेश फोगाट पहलवान से राजनेता बनी हैं जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

कैप्टन योगेश 35 साल के हैं. वह हरियाणा के जींद जिले के सफीदों के रहने वाले है. चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य में बड़ा योगदान दिया था. बैरागी ने वंदे भारत मिशन में भी हिस्सा लिया.

क्या बोलीं विनेश फोगाट?

जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि, 'हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हर किसी को लड़ने का अधिकार है. हमें अपनी ईमानदारी और सच्चाई पर भरोसा है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे. मैं लोगों के बीच हूं, यह बहुत खुशी की बात है मुझे लगता है कि लड़कियां मुझे प्रेरणास्रोत मान रही हैं. आज मैं कॉलेज की लड़कियों से मिली. हमें बहुत सी चीजें करनी हैं। हम सभी को विश्वास दिलाते हैं कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो उन्हें वो सब नहीं सहने दिया जाएगा जो हमें झेलना पड़ा.'

अगला लेख