Begin typing your search...

'ये केवल दामाद और मां को...', कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM नायब सैनी का हमला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन की बात कर रही है जो उससे ज्यादा भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्हें सिर्फ अपना विकास चाहिए.

ये केवल दामाद और मां को..., कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM नायब सैनी का हमला
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Published on: 7 Sept 2024 5:53 PM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद से पार्टी की समस्याएं बढ़ गई हैं.बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और अब रोहतक के महम से भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.इस सीट पर भाजपा ने दीपक हुड्डा को टिकट दिया है, जबकि राधा अहलावत भी टिकट की इच्छुक थीं.

7 सितंबर को, शमशेर खरकड़ा ने खरकड़ा गांव में एक सामाजिक पंचायत बुलाई और मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा द्वारा महम सीट पर टिकट देने का कोई ठोस आधार नहीं है.उन्होंने 12 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की और महापंचायत में अपने समर्थकों की बड़ी संख्या को भी दर्शाया.खरकड़ा ने टिकट अपनी पत्नी राधा अहलावत के लिए मांगी थी.

कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट

वहीं, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांवला किलोई विधानसभा सीट से और कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान को होडल विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है.राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ कांग्रेस ने मेवा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

उम्मीदवारों की सूची पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा

इस बीच, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस की सूची पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई पार्टी है और गठबंधन की बात कर रही है जो और भी भ्रष्टाचार में उलझी हुई है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्यान जनता की समस्याओं की बजाय अपने "दामाद" और "माता" को खुश करने पर है.

अगला लेख