पीटी ऊषा पर भड़की विनेश फौगाट, पूछा- कर ली राजनीति?
खिलाड़ी से नेता बनी विनेश फौगाट ने ओलंपिक संघ प्रमुख पीटी ऊषा पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि वह भी राजनीति करने लगी हैं.

ओलंपिक खिलाड़ी से नेता बनी विनेश फौगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही विनेश ने सोशल मीडिया में वायरल एक फोटो को देखकर नाराज हैं. यह फोटो उस समय की है, जब विनेश अस्पताल में भर्ती थीं और पीटी ऊषा उन्हें देखने आई थीं. उस समय वजन कम करने के चक्कर में विनेश की तबियत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उस समय की फोटो अब सोशल मीडिया में देखकर विनेश का पारा चढ़ गया है. उन्होंने कहा कि फोटो खिंचाकर पीटी ऊषा भी राजनीति कर रही हैं.
उन्होंने पीटी ऊषा पर समर्थन का दिखावा करने का आरोप लगाया. कहा कि उनके लिए वह एक बुरा दौर था. वह खुद अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें नहीं पता कि कौन समर्थन कर रहा है और कौन विरोध कर रहा है. ऐसे में आप अस्पताल में मिलने आते हो और बिना बताए फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर यह कहते हुए डाल देते हो कि आप समर्थन में खड़े हो. उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें नहीं पता चला कि किसने वहां उन्हें समर्थन दिया. इतना जरूर है कि पीटी ऊषा उनसे मिलने के लिए अस्पताल में आईं थी. विनेश फौगाह के मुताबिक जैसे बंद दरवाजे के पीछे राजनीति होती है, वैसी ही राजनीति पेरिस में ओलंपिक के दौरान भी हुई थी.
विनेश ने कहा कि यह तस्वीरें देखकर उनका मेरा दिल टूट गया है. लोगों पर से उनका भरोसा उठने लगा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने (पीटी ऊषा) ने भी इन तस्वीरों को डालकर राजनीति ही की है. बता दें कि विनेश फौगाट ओलंपिक के दौरान फाइनल में पहुंच गई थीं. उनके लिए फाइनल का मुकाबला आसान नजर आ रहा था. पूरे देश को लग रहा था कि भारत की झोली में एक गोल्ड आने वाला है. लेकिन खेल शुरू होने के ठीक पहले पता चला कि विनेश ओलंपिक से बाहर कर दी गई हैं. इसकी वजह बताई गई कि उनका वजन बढ़ा हुआ है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों तक कैंपेन भी चला था.