हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी गोपाल कांडा के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार?, जानिए क्या है प्लान
हरियाणा में बीजेपी गोपाल कांडा के खिलाफ मैदान में उम्मीदवार नहीं उतारने वाली है? इसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का शोरगुल सुनाई दे रहा है. बीजेपी ने हरियाणा में अब तक 87 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन एक सीट ऐसी भी है जहां पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को मैदान में न उतारने की जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पार्टी अब रानियां विधानसभा सीट से गोपाल कांडा के सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. सवाल यही कि ऐनवक्त पर आकर बीजेपी ने ऐसा फैसला क्यों लिया? आखिर इसके पीछे बीजेपी की क्या प्लानिंग जारी है. दरअसल गोपाल कांडा के सामने उम्मीदवार उतारने के बदले पार्टी ने आपसी सहमति बनाने का फैसला ले सकती है.
इन 3 सीटों पर नहीं उतारेगी बीजेपी
फरीदाबार NIT, महेंद्रगढ़ और सिरसा अब तक इन तीन सीटों से बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार को आगे नहीं किया है. इन्हीं तीन सीटों में सिरसा सीट से मौजूदा विधायक गोपाल कांडा है. हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा सीट से विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ ही बीजेपी ने उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. याद हो कि साल 2019 में विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए BJP ने JJP के साथ समर्थन किया था. यह उस दौरान की बात है जब गोपाल कांडा ने निस्वार्थता के साथ बीजेपी और जेजेपी का समर्थन किया था. वहीं इस बार वह चाहते हैं कि सत्ता पक्ष रानियां विधानसभा क्षेत्र से मैदान में किसी उम्मीदवार को न उतारे. हालांकि आपसी सहमति बनती है या फिर पार्टी इसे फैसले को बदलने का विचार करती है. यह तय होना बाकी है.
87 उम्मीदवारों के नाम पर लग चुकी मुहर
हरियाणा से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पार्टी ने 4 सितंबर 2024 को जारी की थी. इस लिस्ट में कुल 67 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. वहीं दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम साझा किए् है. हालांकि अब शेष तीन सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है. पार्टी को 12 सितंबर से पहले यह फैसला लेना होगा क्योंकी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर ही है.
धवल कांडा का नाम लेना होगा वापिस
रानियां विधानसभा सीट से लोकहित पार्टी ने धवल कांडा को सियासी मैदान में उतारा है. हालांकि धवल कांडा को मैदान में उतारने के बाद बीजेपी भी पीछे नहीं हटी. बीजेपी ने भी उनके सामने मैदान में शीशपाल कंबोज को मैदान में उतार दिया था. लेकिन सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि गोपाल कांडा ऐसा चाहते हैं कि बीजेपी रानियां और सिरसा की सीट को छोड़कर उन सीटों पर अपने उम्मीदवार को न उतारे. लेकिन दोनों ने ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. अब क्या बीजेपी आपसी सहमति के साथ इस सीट से उम्मीदवार वापस लेगी या फिर अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी किस्मत आजमाएगी यह तो समय तय करेगा.