Begin typing your search...

विदेश भेजने के नाम पर मुंबई घुमाया, 2 महीने में ठग लिए नौ लाख रुपये

पुर्तगाल में नौकरी का झांसा देकर आरोपियों ने एक महीने तक दिल्ली और अगले दो महीने तक मुंबई में रखा और नौ लाख से अधिक रूपये ऐंठ लिए.

विदेश भेजने के नाम पर मुंबई घुमाया, 2 महीने में ठग लिए नौ लाख रुपये
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Sept 2024 6:35 PM

विदेश भेजने के नाम पर मुंबई घुमाया, ठग लिए नौ लाख रुपयेहरियाणा के अंबाला में एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने वीजा और टिकट के नाम पर 9 लाख 15 हजार रुपये ले लिए और एक महीने दिल्ली व दो महीने मुंबई घुमाने के बाद फर्जी वीजा पकड़ा दिया. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी. अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला अंबाला के नारायणगढ़ में रजौली गांव का है.

यहां रहने वाले मनीष कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि को साल 2022 में आरोपी ने पुर्तगाल में नौकरी का झांसा दिया था. वह तैयार हो गए तो आरोपी ने उनसे वीजा और हवाई जहाज के टिकट के नाम पर नौ लाख 15 हजार रुपये लिए और उन्हें दिल्ली लेकर आ गया. एक महीने तक यहां घुमाने के बाद मुंबई ले गया. यहां भी दो महीने तक घुमाने के बाद उसे फर्जी वीजा और टिकट पकड़ा दिया. वह इन दस्तावेजों को लेकर हवाई अड्डा पहुंचे तो वहां पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. उन्हें दिए गए दस्तावेज फर्जी हैं. इसके बाद उन्होंने अंबाला लौट कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पैसे वापस मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी

शहजादपुर थाना पुलिस ने मनीष कुमार की शिकायत पर तीन आरोपियों विक्रम, रेखा रानी व केहर सिंह के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के साथ उन्होंने जो करार किया था, उसके मुताबिक उन्हें पुर्तगाल में नौकरी दिलाने पर 10 लाख रुपये का भुगतान करना था. इसमें से 9 लाख 15 हजार रुपये पहले ही आरोपियों ने उनसे ले लिए. वहीं बाकी 85 हजार की रकम बाद में देने की बात हुई थी. पीड़ित ने बताया कि जब वह पुर्तगाल नहीं जा पाया तो आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन पैसे लौटाने के बजाय आरोपियों ने अब उसे जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

crime
अगला लेख