शार्क टैंक 4 का हिस्सा नहीं होंगे Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल, Swiggy ने स्पॉन्सर कर छिनी कुर्सी
शार्क टैंक सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बार इस शो में 5 से ज्यादा जज होंगे. इस बीच खबर आई है कि शार्क टैंक में इस बार दीपिंदर गोयल नहीं होंगे. इस बात का खुलासा Zomato के सीईओ ने ईटी स्टार्टअप अवार्ड्स में किया है.

शार्क टैंक सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस साल शो में जज अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, रितेश अग्रवाल और पीयूष बंसल होंगे. इस शो में इंटरप्र्यनोर अपने आइडियाज जज को बताते हैं, जिसे सुन शार्क यह तय करते हैं कि क्या उन्हें इवेंस्ट करना है या नहीं?
अब शो का चौथा सीजन आते-आते यह विवाद शुरू हो गया कि रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी ज़ोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल इस साल शो का हिस्सा नहीं होंगे. चलिए जानते हैं इसका कारण.
दीपिदंर ने कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईटी स्टार्टअप अवार्ड्स में दीपिंदर ने कहा, "मुझे वहां जाना नैतिक दायित्व लगा. "भारत की स्टार्टअप कल्चर शोमैनशिप के बारे में है. मैं वहां, एक अलग कहानी सेट करने, रियल होने और लोगों की धारणा को बदलने के लिए गया था. मैंने एक हफ्ते तक शूटिंग की और अपना नजरिया बताया, लेकिन अभी मैं वापस नहीं जा सकता, क्योंकि स्विगी ने शार्क टैंक को स्पॉन्सर किया और मुझे बाहर निकाल दिया, कम से कम मैंने तो यही सुना है.
Swiggy ने किया शो स्पॉन्सर
ज़ोमैटो के कॉम्पिटिशन में से एक स्विगी सीज़न 4 का स्पॉन्सर बनने जा रहा है. इस पर दीपिंदर ने बताया कि उन्हें शो से "बाहर निकाल दिया गया" क्योंकि "स्विगी ने शार्क टैंक को स्पॉसर किया था." इसके आगे उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि स्विगी शार्क टैंक के सीजन 4 के लिए 25 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील फाइनलाइज करने वाला है. वहीं, मंनकंट्रोल के मुताबिक,पैनल से गोयल के जाने की डिमांड करने वाला एक क्लॉज एड है.
Swiggy का टारगेट
अगर रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो यह स्विगी और ज़ोमैटो के बीच बढ़ते तनाव को दिखाता है. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी का टारगेट नए इक्विटी शेयरों के जरिए 3,750 करोड़ रुपये तक जुटाना है, साथ ही 6,664 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) कंपोनेंट भी जोड़ना है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, नए फंड में से 950 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और अवेयरनेस के लिए दिए गए हैं, जैसा कि इसके ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में बताया गया है.