Begin typing your search...

जीनत अमान को अपने आइकॉनिक 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' आउटफिट के लिए क्यों लड़ना पड़ा?

जीनत अमान की फिल्म यादों की बारात से 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना हिट था. इस गाने में एक्ट्रेस का लुक भी देखने लायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीनत ने इस सॉन्ग के लिए अपने आउटफिट के चलते डायरेक्टर से लड़ाई की थी?

जीनत अमान को अपने आइकॉनिक चुरा लिया है तुमने जो दिल को आउटफिट के लिए क्यों लड़ना पड़ा?
X
( Image Source:  Instagram/thezeenataman )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 March 2025 6:17 PM IST

जीनत अमान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनके फिल्मों से लेकर गाने तक आज भी लोगों को याद हैं. साल 1973 में एक्ट्रेस की फिल्म 'यादों की बारात' रिलीज हुई थी, जिसमें 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाना बहुत फेमस हुआ था. इस फिल्म में जीनत के अलावा, धर्मेंद्र, विजय अरोड़ा, तारिक खान, जीनत अमान, नीतू सिंह, हामिद अली खान और राजू डेनियल जैसे कलाकार थे.

इस गाने में जीनत अमान के आउटफिट को बेहद पसंद किया गया था, क्योंकि यह लीक से हटकर था. हालांकि, यह आउटफिट डायरेक्टर की नहीं बल्कि खुद जीनत की चॉइस थी. साथ ही, इसके लिए उन्हें नासिर हुसैन से लड़ना पड़ा था. चलिए जानते हैं फिर जीनत ने इस आउटफिट के लिए डायरेक्टर को कैसे तैयार किया? साथ ही, उनकी कपड़ों को लेकर क्या पसंद थी.

ट्रेंड किया सेट

जीनत ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का क्लिप पोस्ट किया. जहां उन्होंने बताया कि 'जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, उन्होंने नोटिस किया होगा कि गाने के पहले सीन में वह एक टाइट गुलाबी सलवार कमीज पहनें नजर आती हैं, लेकिन फिर जादुई ढंग से व्हाइट आउटफिट में दिखने लगती हैं. इस ड्रेस से उस जमाने में एक ट्रेंड सेट हुआ था.

ऐसे किया डायरेक्टर को तैयार

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर नासिर चाहते थे कि वह पिंक कलर का आउटफिट पहनें, जो कि चूड़ीदार-कुर्ता लुक हो. वह उन्हें 60 के दशक की एक्ट्रेस की तरह दिखाना चाहते थे, लेकिन जीनत इस बात को लेकर राजी नहीं थी. वह कुछ ऐसा पहनना चाहती थीं, जो उनके पर्सनल स्टाइल से मैच करता हो. फिर इस बात पर डायरेक्टर मान गए. जिसके बाद वह आइवरी कलर के कुलोट्स में नजर आईं.

फिल्म की कहानी

यह फिल्म भाइयों रतन (तारिक खान), विजय (विजय अरोड़ा) और शंकर (धर्मेंद्र) पर आधारित है, जो अपराधी शाखल (हामिद अली खान) द्वारा अपने पिता की हत्या के बाद अनाथ हो जाते हैं. सालों बाद भाई बदला लेने के लिए हाथ मिलाते हैं. अमन ने फिल्म में विजय की गर्लफ्रेंड सुनीता का किरदार निभाया है.
अगला लेख