Begin typing your search...

Elvish Yadav करना चाहते थे Alia Bhatt से शादी, Ranbir Kapoor से माफी मांगते हुए कही दिल की बात

अपने हालिया पॉडकास्ट में यूट्यूबर और 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन वन के विनर ने एल्विश यादव ने खुलासा किया है वह बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट से शादी करना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के पति और स्टार रणबीर कपूर से माफी मांगते हुए अपनी दिल की बात कह दी. बता दें कि उनके पॉडकास्ट में 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट प्रतिक सहजपाल पहुंचे थे.

Elvish Yadav करना चाहते थे Alia Bhatt से शादी, Ranbir Kapoor से माफी मांगते हुए कही दिल की बात
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 March 2025 3:46 PM

यूट्यूबर और 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन वन के विनर ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने खुलासा किया है कि आखिर वह कौन सी बॉलीवुड स्टार हैं जिनसे वह शादी करना चाहते हैं.यूट्यूबर के हालिया पॉडकास्ट में 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता प्रतीक सहजपाल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रतिक से पूछा कि आपकी फेवरिट एक्ट्रेस कौन है?. जिसके जवाब में उन्होंने ने आलिया का नाम लिया.

एल्विश ने कहा, 'मुझसे भी भाई, अब तो शादी होगी, बच्चा भी हो गया लेकिन वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं.' इसके प्रतिक ने कहा, 'हमें कहां उनसे शादी करनी थी.' लेकिन तभी एल्विश आलिया के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कहते हैं, 'भाई मुझे तो उनसे शादी करनी थी.' यूट्यूबर ने इस दौरान आलिया भट्ट के पति और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से माफी मांगते हुए कहा, 'रणबीर भाई माफ कर देना मैं आलिया से शादी करना चाहता था, लेकिन अब वह शादीशुदा हैं.....ये टॉपिक क्यों उठा दिया?.'

कौन हैं प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल एक भारतीय टेलीविजन एक्टर और मॉडल हैं, जो खासतौर पर पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में अपनी अपीयरेंस के लिए फेमस हुए. वे पहले एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, और बाद में उन्होंने छोटे पर्दे पर एक्टिंग किया. उन्हें मौनी रॉय स्टारर 'नागिन', 'बेबाकी', 'ट्रिपल एक्स' और 'लव स्कूल' जैसे शो में देखा गया है.

पंजाब में रहती हैं उनकी लेडी लव

जहां तक एल्विश की डेटिंग लाइफ के बारें बात है, तो साल 2023 में कृति मेहरा नाम की लड़की के साथ डेटिंग की अफवाहें फैली थी. हालांकि, एल्विश ने अफवाहों को खंडन करते हुए कहा था कि उनकी लेडी लव पंजाब में रहती हैं और वह सोशल मीडिया से दूर हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी लेडी लव के नाम का जिक्र नहीं किया था. एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' और 'एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस' में नजर आ रहे हैं. वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर वह मेहमानों को इनवाइट करते हैं और उनसे उनकी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछते हैं.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख