Begin typing your search...

60 Cr नहीं Dhanashree Verma को एलिमनी में मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, रकम जान उड़ जाएंगे होश

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इस साल की शुरुआत में कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी. अब इस मामले में कोर्ट ने कहा कि 20 मार्च को फैसला सुनाए. दरअसल 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 शुरू होने जा रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं.

60 Cr नहीं Dhanashree Verma को एलिमनी में मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, रकम जान उड़ जाएंगे होश
X
( Image Source:  Instagram-dhanashree9 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 March 2025 6:52 PM IST

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी, जब चहल ने डांस सीखने के लिए कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री से कॉन्टैक्ट किया था. इसके बाद पता ही नहीं चला दोनों की मुलाकातें और बातें कब प्यार में बदल गई. तीन महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2020 में शादी रचा ली.

हालांकि, शादी के दो साल बाद दोनों अलग रहने लगे और अब बात तलाक पर आ चुकी है. पहले कहा जा रहा था कि धनश्री को एलिमनी में 60 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यह रकम कम हो गई है.

20 मार्च को आएगा फैसला

अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को तलाक की याचिका पर 20 मार्च तक फैसला लेने के लिए कहा है. बार एंड बेंच ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि ' बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें हिंदू मैरिज एक्ट के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए स्टैचुअरी कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ करने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था.

कितनी मिलेगी एलिमनी?

पहले कहा जा रहा था कि चहल धनश्री को 60 करोड़ रुपये देंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 4 करोड़ 75 लाख रुपये एलिमनी में दिए जाएंगे. हालांकि, क्रिकेटर ने अब तक केवल 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार रुपये ही दिए हैं. बाकि बचे पैसे को अदालत ने नॉन कंप्लाइंस का मामला माना. इसलिए कूलिंग-ऑफ याचिका को खारिज कर दिया गया.

क्या युजवेंद्र चहल कर रहे महवश को डेट?

धनश्री के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरेज महवश के साथ जोड़ा जा रहा था. दरअसल क्रिसमस के मौके पर दोनों को साथ देखा गया था. इसके बाद हाल ही में चैंपियस ट्रॉफी के दौरान भी महवश क्रिकेटर के साथ नजर आईं, जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की अटकलों को और हवा दी है. वहीं, पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम से चहल के साथ वाली फोटोज हटा दी थीं, लेकिन अब दोबारा से पब्लिक कर दी है.

अगला लेख