Begin typing your search...

'तुम अपने कपड़े उतारकर... बैठो', उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया फिर करने लगे ये गंदी बात; इस एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए आरोप

चमकती-दमकती टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के पीछे छिपे काले सच की कहानियां आए दिन सामने आती रहती हैं. कई हिम्मती एक्ट्रेसेस ने आगे आकर इस गंदगी पर से पर्दा उठाया है. अब इसी लिस्ट में 'इश्कबाज़' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले का भी नाम जुड़ गया है. नवीना बोले ने सालों की चुप्पी तोड़ते हुए अपने साथ हुए कड़वे अनुभव को साझा किया है.

तुम अपने कपड़े उतारकर... बैठो, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया फिर करने लगे ये गंदी बात; इस एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए आरोप
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 April 2025 12:31 AM IST

चमकती-दमकती टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के पीछे छिपे काले सच की कहानियां आए दिन सामने आती रहती हैं. कई हिम्मती एक्ट्रेसेस ने आगे आकर इस गंदगी पर से पर्दा उठाया है. अब इसी लिस्ट में 'इश्कबाज़' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले का भी नाम जुड़ गया है. नवीना बोले ने सालों की चुप्पी तोड़ते हुए अपने साथ हुए कड़वे अनुभव को साझा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने उनके साथ बेहद शर्मनाक हरकत की थी.

फिल्म के नाम पर किया शर्मनाक बर्ताव

नवीना ने बताया कि एक फिल्म के सिलसिले में साजिद खान से उनकी मुलाकात हुई थी. लेकिन बातचीत के दौरान साजिद ने हदें पार कर दीं. उन्होंने नवीना से कहा कि वह अपने कपड़े उतारकर सिर्फ लिंगरी में उनके सामने बैठें ताकि वह देख सकें कि वह अपने शरीर के साथ कितनी सहज हैं.

'गंदी सोच' से बचने के लिए बनाई बहाना

नवीना ने बताया कि वह उस वक्त हैरान और डरी हुई थीं. किसी तरह बहाना बनाकर वहां से निकलीं, लेकिन साजिद खान ने उन्हें बार-बार कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी साजिद खान का नाम #MeToo मूवमेंट के दौरान कई बार सामने आ चुका है, जब कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. नवीना बोले का यह खुलासा एक बार फिर इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच की गहरी सच्चाई को उजागर करता है.

कौन हैं नवीना बोले?

नवीना बोले एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से छोटे पर्दे पर खास पहचान बनाई है. वह 'सीआईडी', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'बालवीर' और 'इश्कबाज' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा नवीना ने वेब सीरीज 'हनीमून स्वीट रूम नंबर 911' में भी अहम भूमिका निभाई है.

अगला लेख