Begin typing your search...

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, महिला की हुई मौत, अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं. वहीं, इस बार फिल्म में एक विलेन का किरदार देखने को मिलेगा, जो पुष्पाराज से पंगा लेगा.

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, महिला की हुई मौत, अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज
X
( Image Source:  Instagram/alluarjunonline )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 Dec 2024 7:38 PM IST

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म हाउसफुल साबित हुई है. हालांकि, अब देखना यह होगा कि क्या एक्टर की यह फिल्म नए रिकॉर्ड बना पाएगी. इस बीच जहां सऊदी अरब ने फिल्म के एक सीन पर कैंची चलाई है. वहीं, खबर आई है कि कल पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मामले में अल्लू अर्जुन को आरोपी बताया जा रहा है. साथ ही, संध्या थिएटर के खिलाफ लापरवाही का केस फाइल किया गया है. 4 दिसबंर को प्रीमियर के दौरान यह घटना हुई थी. अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

पुष्पा 2 का प्रीमियर 4 दिसबंर की रात को हुआ था, जहां अचानक से अल्लू अर्जुन को देख फैंस के बीच भगदड़ मच गई. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस उनकी गाड़ी की तरफ दौड़े. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अल्लू अर्जुन के आने की नहीं थी खबर

इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीम को इस भगदड़ का अदांजा नहीं था, जिसके कारण वह इस स्थिती को संभालने के लिए तैयार नहीं थी. इसके आगे उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के आने से दो घंटे पहले तक किसी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.

बच्चे की हालत गंभीर

मृतक महिला की पहचान दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती के रूप में हुई है. वह अपनी फैमिली के साथ फिल्म स्क्रीनिंग पर गई थी. यह हादसा भगदड़ के दौरान हुआ. पास के अस्पताल ले जाने से वहां मौजूद लोगों ने महिला और बच्चे को सीपीआर दिया. इसके बाद महिला की मौत हो गई है और उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बाद में एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है.



अगला लेख