कॉमेडियन Abhishek Upmanyu ने क्यों किया अपना एक्स अकाउंट 'डिलीट'? एक कमेंट के चलते बुरे फंसे
अभिषेक उपमन्यु को भला कौन नहीं जानता है. वह जल्दी से कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है, जिसके चलते फैंस उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, अपने एक कमेंट के चलते उन्होंने एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है.
अभिषेक उपमन्यु स्टैंड अप की दुनिया में बड़ा नाम है. यह पहली बार ही हुआ है, जब कॉमेडियन को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. दरअसल हाल ही में अभिषेक ने कुछ ऐसा कहा, जिसके चलते फैंस उनसे नाराज हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया.
दरअसल एक्स पर एक अभिजीत अय्यर मित्रा नाम के शख्स ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों महिलाओं के लिए गलत बातें बोली. इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि ' जीरो क्लास. गाली-गलौज मजाक के बराबर नहीं है. पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के केंद्र के रूप में देखती है और यह सही भी है. एवरेज इंडियन के हिसाब से यह 'मज़ेदार' है. आप सभी पश्चिम में जिस तरह की नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, उसके आप हकदार हैं.' इस पर अभिषेक उपमन्यु का जवाब सुन लोगों का गुस्सा फूट गया.
अभिषेक ने कही ये बात
इस पोस्ट के नीचे अभिषेक ने हां लिखा था, जो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया. इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा. आज लोगों ने देखा कि उनका अकाउंट डिएक्टिवेट हुआ है. हालांकि, अभिषेक ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है,
भड़के फैंस
इस पोस्ट पर फैंस बेहद भड़क गए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'क्या बकवास है अभिषेक उपमन्यु! शर्म आती है यह सोचकर कि तुम अच्छे थे.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'एक नेटिजन ने लिखा कि 'आप लोग अपने विचारों से सहमत न होने वाले हर इंसान से इतनी नफरत करने लगे हैं कि इस वक्त में आप सचमुच एक पाकिस्तानी का सपोर्ट कर रहे हैं.'





