Begin typing your search...

मौत से पहले Misha Agarwal दे रही थी हिंट, वीडियो में बताया था दो महीने में दो हजार बार हुईं बुरी चीजें

हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई थी कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल हमारे बीच नहीं रही. जिसकी पुष्टि उनके घरवालों ने कि हालांकि उन्होंने मौत की वजह नहीं बताई. जिसके बाद से मीशा के फैंस परेशान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह दुनिया को अलविदा कह चली. लेकिन ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मीशा शायद कुछ हिंट देना चाहती थी.

मौत से पहले Misha Agarwal दे रही थी हिंट, वीडियो में बताया था दो महीने में दो हजार बार हुईं बुरी चीजें
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 April 2025 2:23 PM IST

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल (Misha Agarwal) का 24 अप्रैल 2025 को निधन हो गया, जो उनके 25वें जन्मदिन से दो दिन पहले हुआ. उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर की. हालांकि, परिवार ने उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया है.

मीशा की करीबी दोस्त मीनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हिंट दिया कि मीशा की मौत आत्महत्या के कारण हो सकती है. मीनाक्षी ने लिखा कि 4 अप्रैल के बाद से मीशा ने कोई पोस्ट नहीं किया था, जो उनके लिए असामान्य था, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थी. इससे यह हिंट मिलता है कि वह किसी इंटरनल स्ट्रगल से जूझ रही थी.

क्या मीशा दे रही थी हिंट?

इस बात कि का हिंट खुद मीशा भी अपनी मौत से पहले दे चुकी हैं, जिसपर कई यूजर्स का रिएक्शन है कि मीशा अंदर ही अंदर परेशान थी और अपनी वीडियो में उन्होंने हिंट भी दिया काश उस वक्त उनके घरवालों से उन्हें गंभीरता से लिया होता तो आज वह हमारे बीच होती है. ऐसा की एक वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दो महीने पुराना है. जिसमें वह कहीं न कहीं यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि पिछले दो महीने से उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा.

एक साथ इतनी दिक्कतें क्यों?

मीशा वीडियो में कहती हैं, 'ये साल पिछले वाले से भी ज्यादा बुरा कैसे जा रहा है दो महीने में मेरे साथ दो हजार बुरी चीजें हो चुकी है. इतने तो दिन भी नहीं होते जितनी बार मेरे साथ बुरी चीजें हुईं.' मीशा आगे कहती हैं, 'एस्ट्रोलॉजर्स कलेक्टिली ने बताया कि चौबीस काट लो पच्चीस बहुत अच्छा जाएगा...सच में प्रैंक कर रहे थे क्या?. हम सब ने मान लिया था कि चौबीस शनि का साल था ही बुरा. पहले मुझे चौबीस खराब लगता था पच्चीस में दो महीने बिता के मुझे चौबीस अच्छा लगने लगा है. इतनी दिक्कतें एक साथ एक इंसान के जीवन में कैसे आ सकती है. जब भी मैं एक एक प्रॉब्लम से निकलती हूं अपने आप मेरे पैर दूसरी प्रॉब्लम में एंटर हो जाते हैं.'

मैं दिन रात रोई हूं

उन्होंने आगे कहा, 'नियम से मैं दो महीने दिन रात रोई हूं...रो-रोकर थक जाती थी फिर ब्रेक लेती थी फिर रोती थी. कितना सीखा दिया है इस साल के दो महीनों ने. जब साल की शुरुआत ऐसी है तो आगे और क्या-क्या होगा,मेरा हर साल पिछले वाले साल से और भी बुरा होता जा रहा है. मैं नहीं हूं इतनी स्ट्रांग भगवन अगले जन्म मोहे स्टार किड ही किजों.'

कौन हैं मीशा अग्रवाल

मीशा अग्रवाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली थी. उन्होंने 2017 में 'द मीशा अग्रवाल शो' नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. मीशा अपनी मजेदार और रोस्ट वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गई थीं. 26 अप्रैल, 2001 को मनोज और रजनी अग्रवाल के घर जन्मी, वह अपनी बड़ी बहनों, रितु और मुक्ता के साथ एक ही घर में पली-बढ़ी. उन्होंने बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की और इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी (बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) कर रही थी. हालाँकि अपने बर्थडे के दो दिन पहले अचानक हुई उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया.

अगला लेख