Begin typing your search...

आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर Faraz Manan के साथ दिखी Kareena Kapoor, तस्वीरें हुई वायरल

करीना हाल ही में दुबई में थीं, हालांकि इस ट्रिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें एयरपोर्ट पर 27 अप्रैल को स्पॉट किया गया था, और अब सामने आई इन तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका दुबई दौरा फ़राज़ से मिलने के लिए भी था.

आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर Faraz Manan के साथ दिखी Kareena Kapoor, तस्वीरें हुई वायरल
X
( Image Source:  Instagram : farazmanan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 April 2025 9:31 PM IST

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पक्की दोस्ती और शानदार स्टाइल है. दुबई के मशहूर पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर फ़राज़ मनन के साथ करीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फ़राज़ ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें करीना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना हाल ही में दुबई में थीं, हालांकि इस ट्रिप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें एयरपोर्ट पर 27 अप्रैल को स्पॉट किया गया था, और अब सामने आई इन तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका दुबई दौरा फ़राज़ से मिलने के लिए भी था. तस्वीरों में करीना को एक शानदार लिनेन को-ऑर्ड सेट में देखा गया, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक लोगों को खूब पसंद आया.

ये भी पढ़ें :मौत से पहले Misha Agarwal दे रही थी हिंट, वीडियो में बताया था दो महीने में दो हजार बार हुईं बुरी चीजें

कैसे हुई दोस्ती

करीना और फ़राज़ की दोस्ती कोई नई नहीं है. एक थ्रोबैक इंटरव्यू में फ़राज़ ने बताया था कि उन्होंने पहले करिश्मा कपूर के लिए डिजाइनिंग शुरू की थी, और वहीं से करीना से उनकी नजदीकियां बढ़ीं. उन्होंने कहा था, 'करीना और मैं अपने फैमिली वैल्यूज, परंपराओं और खाने के शौक की वजह से तुरंत जुड़े थे. हमारा बांड बहुत नैचुरल था.'

ये भी पढ़ें :पहलगाम आतंकी हमले के बाद Salman Khan ने पोस्टपोन किया UK शो, कहा- दुख की घड़ी में रुकना ही सही है

पकिस्तान के जाने माने डिज़ाइनर हैं फ़राज़

फ़राज़ मनन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी और धीरे-धीरे वो पाकिस्तान के एलीट क्लाइंट्स के साथ-साथ भारतीय सुपरस्टार्स के भी पसंदीदा डिज़ाइनर बन गए. श्रीदेवी से लेकर रणबीर कपूर और फ़वाद खान तक, फ़राज़ ने कई सितारों के लिए खास आउटफिट डिजाइन की हैं. करीना कपूर की ग्लैमरस मौजूदगी और फ़राज़ मनन के लक्जरी डिज़ाइनों का मेल फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी प्यार मिल रहा है और फैन्स अब इस जोड़ी के अगले फैशन कोलैबोरेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Kareena kapoorbollywoodआतंकी हमला
अगला लेख