Begin typing your search...

कौन थी रोल्स रॉयस खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस Nadira , 60 के दशक में खरीदी थी लक्जरी कार

1950 में जब बहुत कम भारतीय इस कार का सपना देखने की हिम्मत करते थे तब उस दौर में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस नादिरा ने रोल्स-रॉयस खरीदी थी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय सेलेब्स में से हैं. नादिरा एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. लेकिन 1952 में मेहबूब खान की फिल्म 'आन' से उन्हें पॉपुलैरटी मिली.

कौन थी रोल्स रॉयस खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस Nadira , 60 के दशक में खरीदी थी लक्जरी कार
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Nov 2024 3:01 PM

जब ऑटोमोबाइल की बात आती है तो रोल्स-रॉयस को लक्जरी और हाई प्रोफाइल क्लास का सिंबल मानी जाती हैं. जैसा की भारत में रोल्स-रॉयस कीमत 10 करोड़ के आस पास हैं और ज्यादातर इस कार के मालिक आमतौर पर एलीट क्लास के लोग होते हैं.

रॉयल फैमिली से लेकर फिल्मी सितारों तक रोल्स-रॉयस के मालिक रह चुके हैं. इस भारत में कई टॉप फ़िल्मी सितारों के पास रोल्स रॉयस का कोई न कोई मॉडल है. लेकिन एक असामान्य नाम ने इस चलन की शुरुआत की वो भी करीब 60 साल पहले. आइए जानते हैं उनके बारें में.

रोल्स-रॉयस खरीदने वाली बॉलीवुड की पहली हस्ती

नादिरा, जिनका जन्म फ्लोरेंस ईजेकील के नाम से हुआ वह 1950 और 60 के दशक में बॉलीवुड के टॉप सितारों में से एक थीं. वह रोल्स रॉयस कार रखने वाली देश की पहली मशहूर हस्तियों में से एक थीं. जिसे उन्होंने 60 के दशक में खरीदा था. नादिरा ने 11 साल की उम्र में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. लेकिन 1952 में मेहबूब खान की फिल्म 'आन' से उन्हें पॉपुलैरटी मिली। एक यंग स्टार के रूप में उन्होंने 'श्री 420' और 'दिल अपना और प्रीत परायी' जैसी हिट फ़िल्में दीं. वह उस दौर की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. हालांकि 1960 के दशक के अंत तक वह अधिक संकोची दिखने वाली फीमेल करैक्टर के लिए वैम्प की भूमिका निभाने के लिए टाइपकास्ट हो गईं. बाद में नादिरा सपोर्टिंग रोल में चली गईं और 'पाकीज़ा' और 'जूली' जैसी हिट फिल्मों में दिखाई दीं.

मुंबई में अकेले रहती थी नादिरा

एक्ट्रेस का जन्म बगदाद इराक में एक बगदादी यहूदी परिवार में हुआ था. उनका परिवार 1930 के दशक में बंबई आ गया. नादिरा ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए जल्दी ही काम करना शुरू कर दिया. जब वह 11 साल की थीं तब वह एक कमाने वाली सदस्य थीं और जब वह मुश्किल से 18 साल की थीं तब घर चलाती थीं. उनका फिल्मी करियर लगभग 60 साल तक चला उनकी आखिरी फिल्म 2000-01 में 'जोश' और 'जोहरा महल' थी. तब तक एक्ट्रेस मुंबई में अकेले रहती थी. उनका अधिकांश परिवार इज़राइल चला गया था. 2006 में लंबी बीमारी के बाद 73 साल की उम्र में नादिरा का निधन हो गया.

अगला लेख