Begin typing your search...

कौन हैं Sara Arjun? 20 साल बड़े Ranveer Singh संग Dhurandhar में करेंगी रोमांस

सारा अर्जुन, जो अब 19 साल की हैं, एक स्टार किड हैं लेकिन उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ परिवार के नाम से नहीं, बल्कि अपने एक्टिंग स्किल से बनाई है. सारा को फिल्मी दुनिया में असली पहचान मिली 2011 में रिलीज़ तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार विक्रम के साथ काम किया था.

कौन हैं Sara Arjun? 20 साल बड़े Ranveer Singh संग Dhurandhar में करेंगी रोमांस
X
( Image Source:  Instagram : #saraarjun )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 July 2025 6:14 PM IST

बॉलीवुड के एनर्जी पावरहाउस रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में एक बिल्कुल अलग और दमदार अंदाज़ में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. ‘धुरंधर’ का पहला टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसमें रणवीर सिंह के साथ एक नई लेकिन जाना-पहचाना चेहरा भी नजर आया सारा अर्जुन. यह फिल्म कई मायनों में खास है सिर्फ इसलिए नहीं कि रणवीर एक नए अवतार में दिखेंगे, बल्कि इसलिए भी कि ये फिल्म एक टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट के लीड एक्ट्रेस के रूप में सफर की शुरुआत का गवाह बनने वाली है.

सारा अर्जुन, जो अब 19 साल की हैं, एक स्टार किड हैं लेकिन उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ परिवार के नाम से नहीं, बल्कि अपने एक्टिंग स्किल से बनाई है. उनका जन्म 18 जून 2005 को मुंबई में हुआ था और उन्हें बचपन से ही कैमरे से प्यार था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने दो साल की उम्र से पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. सारा ने महज 5 साल की उम्र तक 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम कर लिया था – जिनमें मैगी, मैकडॉनल्ड्स, डिटर्जेंट और चॉकलेट के विज्ञापन शामिल हैं. वह तब से भारतीय घरों में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई थीं, जब उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कदम भी नहीं रखा था.

निभा चुकी हैं ऐश्वर्या का किरदार

सारा को फिल्मी दुनिया में असली पहचान मिली 2011 में रिलीज़ तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार विक्रम के साथ काम किया था. फिल्म में उनका किरदार नीला दर्शकों को इतना भाया कि लोगों की आंखें नम हो गईं. उस वक्त सारा सिर्फ 6 साल की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं. हिंदी फिल्मों में उन्होंने 404, 'एक थी डायन', 'जज्बा' और 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' जैसी फिल्मों में काम किया, वहीं तमिल में 'सैवम', 'सिल्लू करुपट्टी' और 'पोन्नियिन सेलवन' I और II में भी अहम किरदार निभाए. मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार का यंग किरदार निभाया था, जिसे खूब सराहा गया.

‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में डेब्यू

अब जब सारा 19 साल की हो चुकी हैं, तो वे बॉलीवुड में एक लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही हैं. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. यह फिल्म सिर्फ उनके करियर में ही नहीं, बल्कि उनके जीवन में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. यह पहली बार है जब वह किसी बड़े हिंदी प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. चाइल्ड आर्टिस्ट से एक मैच्योर एक्ट्रेस बनने का उनका ये सफर बॉलीवुड के इतिहास में एक दिलचस्प कहानी बन सकता है.

एक्टिंग फैमिली से आती हैं सारा

सारा का एक्टिंग स्किल सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि उनके परिवार की विरासत है. उनके पिता राज अर्जुन एक जाने-माने एक्टर हैं, जो सीक्रेट सुपरस्टार और थलाइवी जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभा चुके हैं. उनकी मां सान्या अर्जुन न सिर्फ उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, बल्कि उनका करियर मैनेजमेंट भी खुद संभालती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा को एक्टिंग विरासत में मिली है, लेकिन उन्होंने इसे मेहनत और हुनर से तराशा है.

कम उम्र में कमाए 10 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अर्जुन साल 2023 तक भारत की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली बाल कलाकारों में शुमार हो चुकी थी. यह भी कहा गया कि उन्होंने 18 साल की उम्र तक करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. यह आंकड़ा दिखाता है कि उनका नाम सिर्फ शोहरत तक सीमित नहीं, बल्कि वे इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग यंग एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं.

'धुरंधर' की रिलीज़ डेट

फिल्म धुरंधर को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ है. रणवीर सिंह के नए अवतार और सारा अर्जुन की लीड एंट्री के चलते यह फिल्म पहले ही चर्चाओं में है. यह फिल्म 2025 में रिलीज़ होने वाली है, और माना जा रहा है कि यह सारा अर्जुन के करियर का सबसे बड़ा मोड़ साबित हो सकती है.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख