Begin typing your search...

कौन हैं मनराज जवंदा, जिनसे फेमस रैपर Raftaar ने रचाई दूसरी शादी?

रफ्तार की प्री-वेडिंग सेरेमनी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह मनराज जवंदा के साथ सपनों में मिलती है गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी शादी की फोटोज भी सामने आ गई हैं, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं.

कौन हैं मनराज जवंदा, जिनसे फेमस रैपर Raftaar ने रचाई दूसरी शादी?
X
( Image Source:  x-paneeerShwarma )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Jan 2025 12:54 PM IST

फेमस रैपर रफ्तार ने फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से शादी कर ली है. हालांकि इस कपल ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी की फोटोज वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी केमिस्ट्री को देखकर खुश हैं.

रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज से पूरी हुई, जहां दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आए. इन फोटोज में वह एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्स यूजर ने लिखा 'बहुत प्यारा!! नज़र ना लगे. बधाई हो, रफ्तार.'

कौन हैं मनराज जवंदा?

मनराज जवंदा कोलकाता की रहने वाली हैं. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह FAD इंटरनेशनल में स्टाइलिंग कोर्स के लिए मुंबई चली गईं.वह फैशन स्टाइलिस्ट हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने रफ़्तार के साथ कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया है. इनमें काली कार, घाना कसूता और श्रृंगार शामिल हैं.

रह चुकी हैं रियलिटी शो का हिस्सा

मनराज जवंदा एक स्टाइलिस्ट के तौर पर कई रियलिटी टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा, वह एड और म्यूज़िक वीडियोज के लिए भी काम कर चुकी हैं.

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

रफ्तार के संगीत फंक्शन का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रफ्तार को अपनी पत्नी मनराज जवंदा के साथ सत्या के गाने सपनों में मिलती है पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस फंक्शन में दोनों ने कलरफुल आउटफिट पहना है. अटकलें सबसे पहले तब शुरू हुईं, जब एक कंटेंट क्रिएटर ने एक वेन्यू एंट्रेंस स्टैंडी की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था, "दिलिन और मनराज की शादी के जश्न में आपका स्वागत है. #मनदिलयहींबनेंगे."

एक्स पर शेयर किए गए एक दूसरे वीडियो में रैपर अपनी होने वाली पत्नी के साथ दिल खोलकर नाचते हुए नजर आए. वहीं, एक दूसरी क्लिप में मनराज दिल तो पागल है पर डांस करते हुए अपनी मेहंदी दिखाते नजर आईं.

कोमला वोहरा से रचाई थी शादी

रफ्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी. हालांकि, शादी के चार साल बाद 2020 में दोनों अलग हो गए. वहीं, रफ्तार फिलहाल मटीवी हसल सीजन 4 में जज हैं और इससे पहले रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ को जज कर चुके हैं.

अगला लेख