3 साल की उम्र में किया एड शूट, 8 साल में बनी स्टार, कुछ ऐसी थी Gossip Girl फेम Michelle Trachtenberg की जिंदगी
Michelle Trachtenberg ने 39 साल की उम्र इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर 3 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद महज 8 साल की उम्र में वह स्टार बन गई थीं.

मिशेल ट्रेचेनबर्ग की 26 फरवरी के दिन मौत हो गई है. एक्ट्रेस ने गॉसिप गर्ल और बफी द वैम्पायर स्लेयर फिल्म में काम किया है. केवल 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कहा. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक मिशेल अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट बेहोश पाई गईं.
जहां पेरामेडिक्स की टीम ने मौके पर उन्हें डेड बताया. साथ ही, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की गड़बड़ी का शक नहीं है. इसके अलावा, न्यूयॉर्क मेडिकल एग्जामिनर मौत के कारण का पता लगा रहे हैं. अब ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है गॉसिप गर्ल मिशेल ट्रेचेनबर्ग?
3 साल की उम्र में किया पहला एड शूट
मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. महज 3 साल की उम्र में उन्होंने विस्क लॉन्ड्री डिटर्जेंट के लिए एड शूट किया था. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें और काम मिलने लगा. जहां वह 100 से ज्यादा एड्स में नजर आईं. इतना काम करने के बाद उन्हें टेलीविजन में काम करने का मौका मिला. जहां वह साल 1991 में छोटे पर्दे पर लॉ एंड ऑर्डर शो में नजर आईं.
8 साल की उम्र में बनी स्टार
इसके बाद साल 1994 में मिशेल को एक दूसरा शो मिला. वह निकलोडियन पर टीवी शो द एडवेंचर्स ऑफ़ पीट एंड पीट का हिस्सा बनी. इस शो में रहते हुए मिशेल नेमाइकल मैरोना और डैनी टैम्बोरेली के साथ काम किया. इस शो में मिशेल ने डैनी की सबसे अच्छी दोस्त नोना एफ. मैकलेनबर्ग का रोल प्ले किया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस समय मिशेल की उम्र महज 8 साल थी.
गॉसिप गर्ल से मिली असली पहचान
शो के दो साल बाद 1996 में मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने हैरियट द स्पाई में लीड रोल प्ले किया. वहीं, उनकी पहली फीचर फिल्म कॉमेडी-ड्रामा थी. इसके बाद साल 2000 में मिशेल सुपरनैचुरल ड्रामा बफी द वैम्पायर स्लेयर के पांचवें सीजन में नजर आईं. वह गॉसिप गर्ल से भी बेहद फेमस हुई थी.
इस एक्टर के साथ जुड़ा नाम
Michelle Trachtenberg अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल जिदंगी को लेकर भी लाइमलाइट में रहीं. साल 2006 में एक्ट्रेस का नाम पीट वेन्ट्ज़ के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि वह टैलेंट एजेंट जे कोहेन के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं.