Begin typing your search...

जब स्ट्रिप क्लब देख उड़ गए थे Amitabh Bachchan के होश, एक अजनबी फिल्म से जुड़ा है किस्सा

अमिताभ बच्चन मेगा स्टार हैं. अक्सर लोग उनसे जुड़े किस्से शेयर करते हैं. हाल ही में एक अजनबी फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने अमिताभ के स्ट्रिप क्लब जाने का एक्सपीरियंस शेयर किया. पहली बार क्लब देख एक्टर के होश उड़ गए थे.

जब स्ट्रिप क्लब देख उड़ गए थे Amitabh Bachchan के होश, एक अजनबी फिल्म से जुड़ा है किस्सा
X
( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Feb 2025 6:17 PM IST

साल 2005 में अमिताभ बच्चन की फिल्म एक अजनबी रिलीज हुई थी. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया था. हाल ही में उन्होंने फ्राइडे टॉकीज के साथ एक इंटरव्यू में मेगा स्टार के साथ काम करने के दौरान एक यादगार किस्सा शेयर किया. अपूर्व ने बिग बी के साथ बैंकॉक के एक स्ट्रिप क्लब की विजिट के बारे में बताया.

अपूर्व ने बताया कि अमिताभ को इनसोमनिया है और वह रात को सो नहीं पाते हैं. डायरेक्टर ने बताया कि वह हमेशा रात को फिल्म देखने का प्लान बनाते थे. हालांकि, एक दिन बिग बी ने उन्हें बैंकॉक घुमाने के लिए कहा. इस पर मैंने उन्हें पटपोंग जगह के बारे में बताया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें वहां जाना है.

जब स्ट्रिप क्लब गए थे बिग बी

अमिताभ बच्चन के साछ अर्जुन रामपाल, विक्रम चटवाल, पेरिजाद ज़ोराबियन और प्रोड्यूसर बंटी वालिया उनके साथ बैंकॉक के रेड-लाइट जिले पटपोंग गए थे. क्लब के लिए बिग बी ने खुले बटन वाली शर्ट पहनी थी और उसके साथ थाई धोती कैरी की थी. सभी लोग एक्सोटिक पु**य नाम की एक जगह पर जा रहे थे. इससे पहले एक्टर ने ऐसा शो कभी नहीं देखा था.

सुबह पहुंचे सेट पर

यह सब देख अमिताभ बच्चन सिर्फ माइंड ब्लोइंग कह रहे थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 2:30-3 बजे वापस आए और अगले दिन सुबह 5:30 बजे सेट पर पहुंच गए थे.

एक अजनबी के बारे में

यह एक्शन-थ्रिलर टोनी स्कॉट की मैन ऑन फायर की रीमेक है, जो इसी नाम के नोवल पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अर्जुन रामपाल और पेरीज़ाद ज़ोरबियन ने भी लीड रोल प्ले किया है. मुंबई से आया मेरा दोस्त के बाद यह अपूर्व लाखिया की बतौर डायरेक्टर दूसरी फिल्म थी. अपूर्व की बनाई गई कुछ अन्य फिल्मों में शूटआउट एट लोखंडवाला, जंजीर, मिशन इस्तांबुल और हसीना पारकर शामिल हैं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख