जब अमिताभ बच्चन पीते थे दिन की 200 सिगरेट, जानें कैसे छोड़ी थी आदत?
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वहीं, वह हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि एक समय था, जब अमिताभ बच्चन सिगरेट और अल्कोहल पीने के आदी थे?

अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही दिमाग में एक इमेज सामने आ जाती है. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं. वहीं, एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन अपने पीने के शौक के लिए मशहूर थे, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था.
एक समय था जब अमिताभ बच्चन सिगरेट और अल्कोहल पीते थे. 1980 में छपे इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वह एक चेन स्मोकर थे. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे और क्यों उन्होंने अपनी इस आदत को छोड़?
200 सिगरेट पीते थे अमिताभ बच्चन
इसके आगे उन्होंने बताया कि जब मैं कोलकात्ता में था, तब वहां मैं एक दिन में 200 सिगरेट पीता था. केवल सिगरेट ही नहीं, मैं शराब भी पीता था - कुछ भी, हम जो भी हाथ में आता था, पी लेते थे,लेकिन मुंबई आने के बाद मैंने इस आदत को छोड़ दिया.
धार्मिक मामला नहीं
अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह कोई धार्मिक मामला नहीं है. इसका संबंध सिर्फ स्वाद से है.मेरे घर में मेरे पिताजी वेजिटेरियन हैं, लेकिन मां को नॉन-वेज पसंद है. इसी तरह, जया मीट खाती हैं, लेकिन मैं नहीं.अमिताभ ने बताया कि जब तक मैं फॉरन में शूटिंग नहीं करता हूं, तब तक मेरी आदतें मुझे कोई परेशानी नहीं देतीं. विदेशों में आसानी से वेजिटेरियन खाना नहीं मिलता है.
शांत स्वभाव के हैं अमिताभ
इस इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया कि वह नॉन-वॉयलेंट इंसान नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात को कबूल किया है कि वह अपनी जवानी में जल्दी आपा खो देते थे. बेशक मैं अपने कॉलेज टाइम में झगड़ों में पड़ जाता है, लेकिन इससे ज्यादा नहीं.
1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया में पब्लिश एक आर्टिकल में अमिताभ के ससुर, तरुण कुमार भादुड़ी ने एक्टर के बारे में अपनी राय बताई थी. उन्होंने लिखा था, "मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि अमिताभ असल में किस तरह के इंसान हैं? क्या वे मॉर्डन डे के डॉन जुआन हैं, जो हमेशा मौज-मस्ती करते रहते हैं? लेकिन सच्चाई यह है कि वे इससे बिल्कुल अलग हैं.
अमिताभ बच्चन की लाइफ
अमिताभ बच्चन ने अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इसलिए उन्हें सुपरस्टार कहा जाता है. अमिताभ बच्चन 70 के दशक से जनता का एंटरनेटमेंट कर रहे हैं.