क्या है Wave 2025? जिसमें शामिल होने वाली 'Panchayat' बनी पहली सीरीज, इंडस्ट्री के ये स्टार्स करेंगे शिरकत
WAVES 2025 में दुनिया भर के मीडिया प्रोफेशनल, कलाकार, फिल्म मेकर, पॉलिसी मेकर, कॉर्पोरेट लीडर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के रिप्रेजेन्टेटिव हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें इवेंट में भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज शामिल जैसे अमिताभ बच्चन, आमिर खान रजनीकांत और दीपिका पादुकोण शामिल हैं.

भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025’ एक ग्रैंड इंटरनेशनल इवेंट है, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट का उद्देश्य भारत को ग्लोबल ऑडियो-विज़ुअल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हब बनाना है, और यह इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रहा है. आइए नजर डालते हैं इस इवेंट की प्रमुख बातों पर.
WAVES 2025 में दुनिया भर के मीडिया प्रोफेशनल, कलाकार, फिल्म मेकर, पॉलिसी मेकर, कॉर्पोरेट लीडर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के रिप्रेजेन्टेटिव हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें इवेंट में भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज शामिल जैसे,अमिताभ बच्चन, आमिर खान, एस.एस. राजामौली,दीपिका पादुकोण,करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, रितेश सिधवानी, रजनीकांत, नागा चैतन्य और उनकी पत्नी एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला समेत कई नामचीन सितारे एडवाइजरी बोर्ड का हिस्सा हैं और विभिन्न पैनल चर्चाओं में भाग लेंगे.
इन केम्पिंगस को मिलेगा बढ़ावा
यह समिट मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे केम्पिंगस को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन, एनीमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसे क्षेत्रों में भारत को ग्लोबल आइकन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस समिट में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, और Zee Studios जैसे इंटरनेशनल और भारतीय मीडिया हाउस भी भाग ले रहे हैं.
'पंचायत' ने रचा इतिहास
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 से 4 मई तक चलने वाले WAVES 2025 कार्यक्रम में वेब सीरीज़ "पंचायत" एक खास अचीवमेंट दर्ज करने जा रही है. इस शो के कलाकार और निर्माता एक खास सेशन में हिस्सा लेंगे. जिसका नाम होगा 'मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग', जिसमें यह बताया जाएगा कि 'पंचायत' जैसे शो ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गांव की सच्ची और सरल कहानियों को कैसे पॉपुलर बनाया. यह सेशन 3 मई को होगा और इसमें 'पंचायत' के लीड एक्टर्स शामिल होंगे जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, शामिल होंगे। इस बातचीत में वे बताएंगे कि इस शो को कैसे बनाया गया और इसने आम लोगों की कहानियों को दर्शकों तक कैसे पहुंचाया.