'अगर आपकी धोती का नाड़ा खींच दे तो...' नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के हिजाब खींचने वाली हरकत पर भड़की Rakhi Sawant
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तूल पकड़ चुका है और अब इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सीएम से पूछा कि अगर कोई आपकी धोती का नाड़ा खींच दे, तो उन्हें कैसा लगेगा?
बिहार की राजनीति एक बार फिर सोशल मीडिया के केंद्र में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसने न सिर्फ आम लोगों को हैरान किया है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी तीखी बहस छेड़ दी है. वीडियो में दिखाई दे रहा नजारा लोगों को चौंकाने वाला है और इसी वजह से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वायरल हो रहे वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब खींचते हुए नजर आते हैं. यह घटना पलभर में कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब इस मामले पर राखी सावंत ने सीएम से माफी मांगने के लिए कहा है. साथ ही, सवाल पूछते हुए कहा कि अगर कोई आपकी धोती का नाड़ा खींच दे तो उन्हें कैसा लगेगा?
राखी सावंत का बयान
अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपना रिएक्शन दिया है. राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं कि 'मैं नीतीश कुमार की बहुत इज्जत करती हूं. बहुत बड़ी फैन हूं. आप बहुत अच्छे नेता हैं, लेकिन आपने ये क्या कर दिया. आप एक मुस्लिम महिला को अवॉर्ड दे रहे हैं, लेकिन आपको थोड़ी भी समझ नहीं है कि इस्लाम में एक महिला नकाब पहनकर जाती है. उसके हिजाब को कोई हाथ नहीं लगा सकता है?
अगर आपकी धोती खींच दे तो...
इस वीडियो में राखी आगे कहती हैं कि 'अगर वह सरेआम नीतीश जी की धोती खींच दें या चड्डी का नाड़ा, तो उन्हें कैसा लगेगा. एक तरफ आप इज्जत देते हैं और दूसरी तरफ उतारते हैं. आपको शर्म नहीं आती है.
सीएम सरेआम मांगे माफी
राखी ने कहा कि आपके एक मुस्लिम महिला के साथ ये क्या हरकत कर दी. ये गलत बात है. जियो और जीने दो. आपको इस बात पर माफी मांगनी चाहिए मीडिया को बुलाएं और उस औरत को बहन बोलकर माफी मांगे. औरत के साथ ऐसा करना, ये बर्दाशत नहीं होगा.





