कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, अवॉर्ड शो के नाम पर दिया धोखा
मशहूर एक्टर मुश्ताक खान ने हाल ही में अपने साथ हुई एक कहानी शेयर की. 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के नाम पर उन्हें धोखे से दिल्ली-मेरठ हाईवे पर अपहरण का शिकार बनाया गया. एक्टर ने एफआईआर दर्ज करा दी है और पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. सुनील पाल के बाद अब एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण एक चिंता का विषय है.

अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम में अपने अभिनय से मशहूर हुए अभिनेता मुश्ताक खान ने हाल ही में अपने साथ हुई एक खौफनाक घटना का खुलासा किया है, जो दिल दहला देने वाली थी. 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के नाम पर उन्हें धोखे से दिल्ली-मेरठ हाईवे पर अपहरण का शिकार बनाया गया. इस घटना के बाद मुश्ताक खान और उनके परिवार वाले पूरी तरह से सहम गए थे, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने उनके हौसले को भी मजबूत किया और वह अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
कैसे हुआ अपहरण: मुश्ताक खान की कहानी
मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर, शिवम यादव ने इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए बताया कि अभिनेता को किस तरह से धोखे से एक कार में बैठाया गया और उन्हें दिल्ली से बहुत दूर ले जाया गया. शिवम ने कहा, "मुश्ताक सर और उनका परिवार इस घटना से पूरी तरह से हिल गया था, लेकिन उन्हें यकीन था कि वे जल्द ही खुद को संभालेंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे." शिवम ने बताया कि उन्होंने बिजनौर जाकर आधिकारिक एफआईआर दर्ज कराई और इस पूरे मामले में कई ठोस सबूत भी जुटाए हैं. इन सबूतों में फ्लाइट टिकट, बैंक अकाउंट की जानकारी और एयरपोर्ट के पास के सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं, जो यह साबित करते हैं कि मुश्ताक खान को अपहरण किया गया था.
शिवम यादव ने आगे कहा, "हमें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन मुश्ताक सर के लौटने के बाद हमने इस घटना के बारे में कुछ करीबी दोस्तों से बात की. जब सुनील पाल का मामला मीडिया में आया, तो हमें यह महसूस हुआ कि यह सिर्फ एक सामान्य घटना नहीं है." उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के दो बड़े नाम, मुश्ताक खान और सुनील पाल, दोनों ने एक ही तरह के धोखे का सामना किया है, जो यह दर्शाता है कि शायद कुछ गिरोह इवेंट के नाम पर मशहूर हस्तियों को निशाना बना रहे हैं.
क्या बॉलीवुड के बड़े नामों को निशाना बना रहा गैंग?
इस घटना के बाद एक गंभीर सवाल उठता है कि क्या कुछ गिरोह इवेंट्स के बहाने बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को अपनी जाल में फंसाकर उनसे पैसे वसूलने की साजिश कर रहे हैं? पहले कॉमेडियन सुनील पाल के साथ भी यही हुआ था, जब उन्हें एक इवेंट के नाम पर धोखा देकर अपहरण किया गया था. अब मुश्ताक खान के साथ हुई घटना ने इस साजिश के बारे में और भी गंभीर विचार उत्पन्न कर दिए हैं.