अब हर स्क्रीन पर दिखेगी Lawrence Bishnoi की कहानी, ये एक्टर निभाएगा खूंखार गैंगस्टर का किरदार
लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है. जेल के अंदर रहते हुए भी लोगों के बीच इस गैंगस्टर का खौफ है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई फिर से चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही इस गैंगस्टर पर वेब सीरीज रिलीज की जाएगी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की मौत का जिम्मेदारी ली है, जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए हैं. अब खबरें आ रही हैं कि लॉरेंस बिश्नोई की कहानी जनता को दिखाई जाएगी. बता दें कि लॉरेंस 2014 से जेल में है, लेकिन देश ही नहीं विदेश में भी उनके नेटवर्क एक्टिव हैं.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस जल्द ही लॉरेंस की लाइफ पर एक वेब सीरीज़ रिलीज करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ने लॉरेंस पर सीरीज़ के टाइटल के लिए हां कर दी है. इस वेब सीरीज में कथित तौर पर उनके एक खूंखार गैंगस्टर में तब्दील होने की कहानी दिखाई जाएगी.
'लॉरेंस-ए गैंगस्टर' होगा सीरीज का नाम
इस प्रोडक्शन हाउस के हेड अमित पहले भी सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों जैसे ए टेलर मर्डर स्टोरी और कराची टू नोएडा को सपोर्ट कर चुके हैं. इस पर अमित जानी ने कथित तौर पर कहा कि उनका टारगेट 'एक ड्रमैटिक और सच्ची कहानी के साथ ऑडियंस को जोड़ना था'.
अब देखना यह होगा कि लॉरेंस बिश्नोई का किरदार कौन-सा एक्टर निभाएगा. हालांकि, इस बात की जानकारी दीवाली के बाद मिल जाएगी, जब इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जाएगा.
सलमान खान को दी गई धमकी
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सलमान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस धमकी भरे मैसेज में 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें सलमान से लॉरेंस के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी खत्म करने के लिए कहा है.
इस मैसेज को भेजने वाले ने लॉरेंस के गैंग का करीबी होने का दावा करते हुए लिखा, "इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी."