'मैं तुम्हारा रेप करना चाहता हूं...' एक्ट्रेस Rini के बाद ट्रांस महिला ने लगाया कांग्रेस विधायक पर आरोप, कहा- बेंगलुरु चलकर...
मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें गंदे मैसेज कर मिलने के लिए बुलाते थे. इस मामल के तूल पकड़ने के बाद राहुल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन अब उनकी मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि एक ट्रांस महिला ने उन पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है.

हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि राहुल उन्हें बार-बार अश्लील मैसेज भेजते थे और होटल में मिलने के लिए बुलाते थे. रिनी ने बताया कि उन्होंने राहुल को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ऐसा बर्ताव जारी रखा, तो वह पार्टी में शिकायत करेंगी. इसके बावजूद, राहुल का रवैया नहीं बदला.
यह मामल ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक ट्रांस महिला अवंतिका ने भी उन पर 'बलात्कार करने की धमकी' देने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि राहुल ने उनसे कहा था कि वह उनका रेप करना चाहता है.
'मैं तुम्हारा रेप करना चाहता था'
अवंतिका नाम की एक ट्रांस महिला ने टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि राहुल मामकूट्टिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे और कहा कि 'मैं तुम्हारा रेप करना चाहता हूं.' उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने उनसे कहा कि वे बेंगलुरु या हैदराबाद जाकर यह सब करना चाहते हैं.
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
अवंतिका ने बताया कि उनकी राहुल से पहली मुलाकात चुनावों के दौरान एक डिबेट शो में हुई थी. उसके बाद राहुल ने उन्हें सोशल मीडिया पर कॉन्टैक्ट किया और नंबर मांगकर बातचीत शुरू की. शुरुआत दोस्ती की तरह थी, बाद में सब गंदा हो गया. अवंतिका ने कहा कि 'शुरुआत में हमारी बातचीत सामान्य दोस्ती की तरह थी, लेकिन कुछ समय बाद राहुल ने सारी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं और मुझे बहुत अनकंफर्टेबल महसूस हुआ.'
टेलीग्राम पर भी किए मैसेज
उन्होंने बताया कि राहुल पहले फेसबुक मैसेंजर के जरिए बात करते थे, फिर उन्होंने अवंतिका से उनका मोबाइल नंबर लिया और उन्हें टेलीग्राम ऐप पर मैसेज भेजने लगे. यह ऐप ऐसे मैसेज भेजने के लिए बदनाम है, जो पढ़े जाने के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं.
राहुल मामकूट्टिल का इस्तीफा, लेकिन आरोपों से इनकार
इन गंभीर आरोपों के बाद राहुल मामकूट्टिल ने युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी.
सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल
इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई लोगों ने राहुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी तक कांग्रेस हाईकमान की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.