विराट कोहली की पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा: तलाक, रिटायरमेंट या कुछ और?
विराट कोलही ने आज एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उस पोस्ट के बाद से लोग तरह-तरह के अंदाजे लगाने लगे. कुछ को लगने लगा कि क्या एआर रहमान के बाद अब विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, तो वहीं कुछ लोगों को लग रहा था, यह रिटायरमेंट के लिए पोस्ट है. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली.

एआर रहमान के तलाक की खबर के बाद जब विराट कोहली ने एक पोस्ट किया, तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. उनके पोस्ट के फॉर्मेट और शब्दों ने फैंस को चौंका दिया. लोग इसे लेकर कयास लगाने लगे कि कहीं विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से तलाक तो नहीं ले रहे हैं.
कई लोग इस पोस्ट को देखकर भ्रमित हो गए और इसे तलाक या रिटायरमेंट से जोड़ने लगे. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, और हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर विराट कहना क्या चाहते हैं.
विराट कोहली की पोस्ट: फैंस को लगा झटका
विराट कोहली ने फैशन ब्रांड Wrogn के प्रमोशन के लिए एक पोस्ट किया. इस पोस्ट का फॉर्मेट इतना अलग था कि फैंस के लिए इसे समझ पाना मुश्किल हो गया. पोस्ट में लिखा था: 'पीछे मुड़कर देखता हूं तो हम हमेशा अलग रहे हैं. लोग हमें किसी खांचे में फिट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन हम नहीं हुए. दो मिसफिट लोग जो एक-दूसरे को जंच गए.'
यह पढ़कर फैंस को लगा कि विराट अनुष्का से अलग होने की बात कर रहे हैं. इसी पोस्ट में आगे लिखा था: 'हमने परवाह नहीं की. हमने दस साल का सफर अपने तरीके से तय किया. यह हमारी ताकत थी.'अंत में इस पोस्ट का मतलब यह निकला कि विराट फैशन ब्रांड The Wrogn way. के दस साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे, लेकिन इसका पोस्ट ऐसी थी कि फैंस गलतफहमी के शिकार हो गए.
पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया
विराट कोहली की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई, नॉर्मल पोस्ट कर दिया करो, मैं पांच अलग-अलग संभावनाओं के बारे में सोच चुका था.' दूसरे ने लिखा, 'इतना मारूंगी ना, ये फॉर्मेट यूज करना बंद कर दो.'एक फैन ने कहा, 'हैपी रिटायरमेंट अन्ना.'कुछ ने लिखा, 'यह फॉर्मेट तलाक वाली घोषणा के लिए क्यों लगता है?'
विराट कोहली जैसे बड़े सेलेब्रिटी के पोस्ट का असर उनके फैंस पर सीधा पड़ता ह. उनका यह पोस्ट भले ही ब्रांड प्रमोशन के लिए था, लेकिन इसका फॉर्मेट और शब्द ऐसे थे जिसने फैंस को भ्रमित कर दिया.