20 साल में बिग बी से नहीं मिले थे विक्रांत, कम उम्र से ही उठाई घर की जिम्मेदारी, KBC 16 में किए कई खुलासे
विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म साबरमती रिपोर्ट में नजर आएंगे. इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म सेक्टर 36 में उनके रोल को बेहद सराहा गया था. हाल ही में विक्रांत केबीसी के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं.

कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में कई हस्तियां हस्तियां मेहमान बनकर पहुंचीं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा हॉस सीट पर बैठे थे. इस दौरान विक्रांत ने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. विक्रांत मैसी ने बताया कि इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में रहने के बावजूद यह पहली बार है जब वह अमिताभ बच्चन से पर्सनली मिले हैं.
होस्ट अमिताभ बच्चन ने फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ की. इस पर विक्रांत ने उन्हें थैंक्यू कहते हुए बताया- मैंने फिल्मों में 12 साल और टीवी में भी 8-9 साल काम किया है. मुझे इंडस्ट्री में लगभग 20 साल हो गए हैं. इन 20 सालों के दौरान वह आज तक बिग बी से नहीं मिले हैं. इस पर अमिताभ ने कहा- ऐसा लगता है कि हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं. आपकी एक्टिंग को देखकर ऐसा लगता है कि आप हममें से ही एक हैं, परिवार की तरह.
किताब पढ़ रोने लगे थे विक्रांत
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने विक्रांत से पूछा कि उन्होंने 12th फेल जैसी फिल्म क्यों चुनी? इस पर मैसी ने बताया कि उन्हें इस किताब के बारे में नहीं पता था और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उनसे कहा था कि वे पहले किताब पढ़ें और अगर उन्हें कहानी पसंद आई तो वे उन्हें स्क्रिप्ट देंगे. इसके बाद सुबह करीब 3 बजे मैंने किताब एक तरफ रख दी और मैं रोने लगा. तभी मुझे एहसास हुआ कि यह कहानी भगवान ने भेजी है.
20 साल की उम्र से काम करने लगे थे एक्टर
इस बातचीत के दौरान विक्रांत ने यह भी बताया कि वह मनोज कुमार से कैसे रिलेट कर पाए. एक्टर ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि मनोज के पिता पहली बार आटा-चक्की पर उनसे मिलने आते हैं. वहां बेटा पिता बन जाता है और पिता बेटा बन जाता है.
मैं अभी 37 साल का हूं. मैंने 20 से 21 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. जब मैं 17 साल का था और मैंने अपने पिता को थोड़ा परेशान देखा, तो मैंने जिम्मेदारी लेने के बारे में सोचा. वह एकमात्र ऐसा समय था जब मेरे पिता और मैंने दिल से दिल की बात की थी.