Begin typing your search...

Vijay Varma ने जताई पैपराजी से नाराजगी, कहा- थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों

इस समय मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के साथ पूरा बॉलीवुड सांत्वना दे रहा है. वहीं मलाइका और उनके परिवार के साथ हो रहे पैपराजी दखल से कई सेलेब्स नाराज हैं.

Vijay Varma ने जताई पैपराजी से नाराजगी, कहा-  थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों
X
Image From Instagram : itsvijayvarma
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 13 Sept 2024 12:14 PM

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस समय मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का परिवार पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) के निधन से हताश हैं. बीते 11 सितंबर को अनिल मेहता ने अपने फ्लैट के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और ऑन द स्पॉट उनकी डेथ हो गई. हालांकि इस शोकग्रस्त परिवार के पैपराजी लगातर हस्तक्षेप कर रही है. जिसे देखते हुए बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने आपत्ति जताई है. वहीं अब एक्टर विजय वर्मा ने भी मीडिया से अनुरोध किया है कि इस समय मलाइका और उनके परिवार को अकेला छोड़ दें.

अकेला छोड़ दें

एक्टर विजय वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें एक्टर ने लिखा, 'कृपया दुखी परिवार को अकेला छोड़ दें.. वैसे भी यह उनके लिए आसान नहीं है. थोड़ा तो ग्रेस रखो मीडिया वालों.' बता दें कि विजय पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया है. इससे पहले एक्टर वरुण धवन ने भी पैपराजी की आलोचना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'कृपया विचार करें कि आप क्या कर रहे हैं और इसका शोक में डूबे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. मैं समझता हूं कि यह आपका काम है, लेकिन याद रखें कि लोग इससे कम्फर्ट नहीं हो सकते.' उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #ह्यूमनिटी का भी इस्तेमाल किया.



अंतिम संस्कार में पहुंचे सेलेब्स

गुरुवार को मलाइका के पिता का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज़ हिंदू श्मशान में हुआ, जहां फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स मौजूद थें. एक्ट्रेस अपने बेटे अरहान खान के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचीं. इस दौरान अर्जुन कपूर, करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान समेत कई सेलिब्रिटीज भी नजर आए. वहीं मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी अपनी पत्नी शूरा खान के साथ के साथ पहुंचे थें.

अगला लेख