Begin typing your search...

साउथ फिल्मों का यह सुपरस्टार बना इंडियन सिनेमा का सबसे महंगा कलाकार

विजय थलापति एक्टिंग के बाद जल्द ही राजनीति में अपना हाथ आजमाने वाले हैं. उन्होंने साल 2024 में अपनी पॉलिटिकल पार्टी भी बनाई, जिसका नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम है. विजय की पार्टी साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों में लड़ेगी.

साउथ फिल्मों का यह सुपरस्टार बना इंडियन सिनेमा का सबसे महंगा कलाकार
X
Instagram- @actorvijay
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 14 Sept 2024 3:09 PM IST

विजय थलापति ने साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए बेहद नाम कमाया है. वह साउथ के सुपरस्टार कहे जाते हैं. हाल ही में उनकी साइ-फाइ एक्शन फिल्म 'गोआट' रिलीज हुई है. इस फिल्म को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. अब इस फिल्म के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस उनकी अगली फिल्म के ऑफिशियल अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'थलापित 69' है. माना जा रहा है कि उनकी आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर एच विनोथ हैं. इस फिल्म से जुड़ी एक खबर बेहद वायरल हो रही है कि वह इस फिल्म के लिए मोटा पैसा चार्च करने वाले हैं. चलिए जानते हैं क्या पूरी खबर.

'थलापति 69' होगी आखिरी फिल्म

केवीएन प्रोडक्शंस ने कल शुक्रवार की सुबह ने 'थलापति 69' प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देने के बारे में एक दिलचस्प पोस्ट किया. इसके बाद विजय के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कुछ ही देर में #Thalapathy69 ट्रेंड करने लगा.

'थलापति 69' के लिए करेंगे इतने करोड़ रूपये चार्ज

डीटी नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार विजय इस फिल्म के लिए 250 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे है. अगर यह बात सच निकलती है, तो विजय थलपति इंडियन सिनेमा के हाइेस्ट पेड एक्टर बन जाएंगे.

GOAT फिल्म के बारे में

विजय थलापति की हालिया फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाने में कामयाब रही. खबर है कि फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपये कमाए हैं.

विजय थलापति का करियर

विजय थलापति का पूरा नाम जोसेफ विजय चंदर है. वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स में से एक हैं. विजय ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और फिर इस इंडस्ट्री में अपना नाम काम कमाया. विजय के करियर की शुरुआत साल 1990 में हुई थी, लेकिन वह 2000 के दशक में बड़े स्टार बने. उन्होंने साउथ को कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे "मास्टर,"," "विरम," और "बीस्ट."

अगला लेख