'Bigg Boss' 8 Tamil को होस्ट करेगें Vijay Setupati,सामने आया शो का नया प्रोमो
जल्द दर्शको के बीच 'बिग बॉस' तमिल सीजन 8 आने वाला है लेकिन इस बार शो को होस्ट कमल हासन नहीं बल्कि विजय सेतुपति करेंगे

विजय सेतुपति (Vijay Setupati) जल्द 'बिग बॉस' तमिल सीजन 8 को होस्ट करते दिखाई देंगे.इससे पहले इस शो को दिग्गज स्टार कमल हासन (Kamal Hasan) होस्ट कर रहे थें लेकिन अब उनकी जगह सेतुपति ने ले लिया है. रियलिटी शो के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सेतुपति 'बिग बॉस' तमिल सीजन 8 के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं.
शेयर किए गए प्रोमो की शुरुआत सेतुपति की एंट्री से होती है. जिसमें बैकग्राउंड में 'बिग बॉस' के लग्जीरियस हाउस को भी देखा जा सकता है. वहीं कमल प्रोजेक्ट्स कमिटमेंट की वजह से इस बार शो को होस्ट नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी बीते 6 अगस्त को अपने इंस्टा हैंडल पर दी. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'भारी मन से, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं 7 साल पहले शुरू हुई अपनी जर्नी से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. कुछ फिल्म प्रोजेक्ट्स कमिटमेंट के कारण, मैं 'बिग बॉस' तमिल के अपकमिंग सीज़न को होस्ट करने में असमर्थ हूं.'
यह पहली बार नहीं है जब विजय सेतुपति किसी रियलिटी शो की होस्ट करेंगे. इससे पहले वह 'मास्टरशेफ' तमिल होस्ट कर चुके है. बात सेतुपति के वर्क फ्रंट की तो, हाल ही में उन्हें फिल्म महाराजा में देखा गया है. वहीं हासन फिल्म 'विदुथलाई 2' में दिखाई देंगे. वेत्रिमारन की निर्देशित, यह फिल्म 2023 की फिल्म 'विदुथलाई' का सीक्वल है.
बता दें कि 'बिग बॉस' तमिल सीजन 7 की विनर अर्चना रविचंद्रन बनीं थी, और माया कृष्णा शो की सेकंड रनरअप रही थी. इसके अलावा इस बार सीजन 8 में शालिन जोया, रंजीत, वीजे बविथरा, श्रीदेवी विजयकुमार, आरजे अनंती, और बब्लू पृथ्वीराज जैसे सेलिब्रिटी शो का हिस्सा होंगे. शो की लॉन्च डेट 29 सितंबर या 6 अक्टूबर हो सकती है, हालांकि दर्शकों को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का अभी भी इंतजार है.