Begin typing your search...

विक्की कौशल का 'महाअवतार'! दिमाग हिला देगा एक्टर का मोशन पोस्टर

विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म बैड न्यूज में नजर आए थे. वहीं, दिसंबर में एक्टर की फिल्म छावा रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. अब इस कड़ी में विक्की कौशल ने अपनी नई फिल्म के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है, जहां वह पशुराम के किरदार में नजर आ रहे हैं.

विक्की कौशल का महाअवतार! दिमाग हिला देगा एक्टर का मोशन पोस्टर
X
( Image Source:  Instagram/vickykaushal09 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Nov 2024 1:30 PM IST

मीडिया में खबरें थी कि विक्की कौशल ने मैडॉक फिल्म्स के साथ एक फिल्म साइन की है. इसके बाद फैंस ने दिमाग लगाया कि यह फिल्म शाश्वत योद्धा चिरंजीवी परशुराम पर आधारित होगी. इसके बाद आज मैडहॉक फिल्म्स ने इस फिल्म से विक्की कौशल का पहला लुक रीविल कर दिया है. इस फिल्म में विक्की भगवान परशुराम के अवतार में नजर आएंगे.

मोशन पोस्टर को देख यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह विक्की कौशल हैं. एक्टर के लंबे बाल, दाढ़ी और एक मजबूत शरीर के साथ भगवान परशुराम में पूरी तरह से बदल गए हैं, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे.

विक्की ने शेयर किया फर्स्ट लुक

इस रोंगटे खड़े कर देने वाले फर्स्ट लुक के साथ विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर कर कैप्शन में लिखा, “दिनेश विजान धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत करते हैं! विक्की कौशल अमर कौशिक द्वारा निर्देशित #महावतार में चिरंजीवी परशुराम की भूमिका निभाते हैं. सिनेमाघरों में आ रहा है - क्रिसमस 2026!”

'भाई ये बंदा अलग मिशन पर है'

फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस ने पहले ही एक बता दिया है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. पशुराम के अवतार में विक्की कौशल को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, "भाई कैजुअली ब्लॉकबस्टर दे रहा है," जबकि एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "हम पहले ही छावा का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, और अब हमें इस बम के लिए भी इंतजार करना होगा. विक्की के एक कट्टर फैन ने लिखास "भाई ये बंदा अलग मिशन पर है, मैडॉक का क्या लुक और परफेक्ट कास्ट है.

विक्की कौशल वर्क प्रोफाइल

6 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा, विक्की के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके साथ हैं.

bollywood movies
अगला लेख