Begin typing your search...

Varun Dhawan स्टारर 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन?

वरुण धवन और जहान्वी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस साल के अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कुछ वजहों से मेकर्स के इरादे बदल गए है और फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 2023 की फिल्म 'बवाल' के बाद यह रॉम-कॉम वरुण धवन और जान्हवी कपूर का दूसरा कोलेबरेशन है.

Varun Dhawan स्टारर Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन?
X
( Image Source:  Instagrm : varundvn )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Feb 2025 10:50 AM

वरुण धवन (Varun Dhawan) और जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) अप्रैल में रिलीज नहीं होगी। शशांक खेतान निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

रिपोर्टों से पता चलता है कि करण जौहर सपोर्टेड फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है और इसके कारण देरी हुई है. अब, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस साल के अंत तक में रिलीज हो सकती है. बॉलीवुड हंगामा के करीबी एक सोर्स ने कन्फर्म करते हुए कहा कि फिल्म के मेकर्स को लगता है कि फिल्म में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स की अधिक गुंजाइश है. जिसमें वरुण और जहान्वी समेत पूरी कास्ट इस शेड्यूल का हिस्सा होगी.

दो गाने होने है शूट

न्यूज पोर्टल के मुताबिक, लगभग 25 दिनों की फिल्म की शूटिंग बाकी है और कुछ सीन्स की शूटिंग के अलावा, करण जोहर और शशांक खेतान रोमांटिक कॉमेडी के लिए दो गाने शूट करने की भी प्लानिंग बना रहे हैं. बता दें कि 2024 की शुरुआत में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की अनाउंसमेंट हुई थी. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 2023 की फिल्म 'बवाल' के बाद यह रॉम-कॉम वरुण धवन और जान्हवी कपूर का दूसरा कोलेबरेशन है.

यह रहा वर्क फ्रंट

शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और खुद निर्देशक का सपोर्टेड है. बात करें वरुण के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में बेबी जॉन में देखा गया. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कर नहीं पाई. यह तमिल फिल्म तेरी की रीमेक है. जिसमें वरुण के साथ कीर्ती सुरेश नजर आईं जिनका इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू था. वहीं जहान्वी को आखिरी बार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ 'देवारा' पार्ट में वन में देखा गया था.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख