इस एक्टर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहती हैं उर्फी, कारण जान रह जाएंगे हैरान
उर्फी जावेद अपने अलग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर बेहद फेमस है. इतना ही नहीं उर्फी कई सीरियल और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बॉलीवुड के सेलेब का अकाउंट हैक करना चाहती हैं.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंस उर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन सेंस और अनफिल्टर्ड बातों के लिए जानी जाती हैं. यह बात हम सभी जानते हैं कि उर्फी रणवीर सिंह को पसंद करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी बेटी दुआ पादुकोण के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे.
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद से पूछा गया कि वह 24 घंटे के लिए किसका सोशल मीडिया अकाउंट चुराना चाहेंगी? इस पर उर्फी ने कहा कि वह रणवीर सिंह का अकाउंट हैक करना चाहती हैं, क्योंकि मुझे रणवीर सिंह पसंद है. साथ ही, मैं उनकी बेटी का चेहरा देखना चाहूंगी. मैं फोटो खींचकर फिर लोगों से पैसे मांगूंगी. देखना है तो पैसे दो. तो यहां मेरा दिमाग स्मार्ट चल रहा है.
रणवीर ने की थी उर्फी की तारीफ
कॉफी विद करण 7 पर रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की तारीफ की थी. इस दौरान रैपिड फायर राउंड में रणवीर से पूछा गया था कि आउटफिट को जल्दी रिपीट करना किसके लिए दोहराना किसके लिए बुरा सपना होगा? इस पर रणवीर ने उर्फी जावेद का नाम लिया. साथ ही, कहा वह एक फैशन आइकन हैं.
उर्फी जावेद का वर्क प्रोफाइल
पिछले कुछ सालों में उर्फी जावेद ने कई टेलीविज़न शो जैसे मेरी दुर्गा, बेपनाह, दयान, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी ज़िंदगी की 2 में काम किया है. इसके अलावा, वह बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं. टेलीविज़न पर उर्फी जावेद को आखिरी बार हिट डेटिंग रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 5 में देखा गया था.
इस शो में वह वीकेंड पर सनी लियोन और तनुज विरवानी के साथ नज़र आती थीं. इसके अलावा उर्फी को एक वेब शो, फॉलो कर लो यार और वेब सीरीज़ प्लेग्राउंड में एक मेंटर थीं.