Udit Narayan सर तो कॉन्सर्ट में! Kapil Sharma के अगले मेहमान होने बॉलीवुड के ये सिंगर्स, विवादित किस पर कॉमेडियन ने ली चुटकी
यह मजाकिया माहौल तब और दिलचस्प हो गया जब बातचीत का जिक्र उस विवाद तक पहुंचा, जो इस साल फरवरी में गायक उदित नारायण से जुड़ा था. दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को होंठों पर किस करते दिखे थे.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर दर्शकों के लिए हंसी और संगीत से भरपूर शानदार शाम लेकर आ रहा है. आने वाले एपिसोड में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इंडस्ट्री के कुछ सबसे मशहूर और प्यारे सिंगर का स्वागत करने वाले हैं. शो के एक लीक हुए प्रोमो ने इस मस्तीभरी शाम की झलक पहले ही दे दी है, जिसमें विशाल ददलानी, शेखर रविजानी, शान और नीति मोहन कपिल के साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा अपनी खास मज़ेदार स्टाइल में सभी मेहमानों से बातें करते और दर्शकों को हंसी से लोटपोट करते नज़र आते हैं. एक मौके पर वह सिंगर उदित नारायण से जुड़े एक पुराने किस्से पर मज़ाकिया अंदाज़ में चुटकी लेते हैं.
कपिल, शान से कहते हैं, 'शान भाई और उदित सर, दोनों जल्दी-जल्दी गाते हैं, दोनों से मिलकर फैन स्टेज पर आते हैं. फर्क बस इतना है कि शान भाई जादू की झप्पी देते हैं, और उदित जी तो जादू की तरह गाते हैं.' फिर हंसते हुए वह जोड़ते हैं कि शान अपने फैंस को गले लगाकर प्यार जताते हैं, जबकि उदित जी अपना जादू थोड़े अलग अंदाज़ में दिखाते हैं.' प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा के बीच की मजेदार नोकझोंक भी देखने लायक है. सिद्धू अपनी शायरी सुनाते हुए कहते हैं- इश्क जिनको है वतन से, खुदी को मिटाते रहेंगे. शम्मा महफिल में जलती रहेगी और परवाने महफिल में आते रहेंगे.'
कपिल आप कमाल हो
इसके बाद वह हंसते हुए मजाक करते हैं कि जैसे ही कैमरा हटेगा, वह अर्चना पूरन सिंह का हाथ दबाते रहेंगे. कपिल के इन चुटकुलों ने दर्शकों को खूब हंसाया और सोशल मीडिया पर प्रोमो देखते ही फैंस ने ढेर सारे कमेंट कर डाले. किसी ने लिखा, 'कपिल को संकोच करने की ज़रूरत है, तो किसी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा- संकोच चैट से बाहर चला गया.' वहीं, एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'कपिल, आप कमाल हैं.'
विवादित कंसर्ट का हुआ जिक्र
यह मजाकिया माहौल तब और दिलचस्प हो गया जब बातचीत का जिक्र उस विवाद तक पहुंचा, जो इस साल फरवरी में गायक उदित नारायण से जुड़ा था. दरअसल, उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को होंठों पर किस करते दिखे थे. बताया गया कि वह महिला फैन सेल्फी के दौरान उदित जी के गाल पर किस करने झुकी थीं, लेकिन स्थिति अचानक बदल गई. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर सहमति और अनुचित व्यवहार को लेकर तीखी बहस छिड़ गई थी. पुराने वीडियो भी सामने आए, जिनमें उदित जी, सिंगर्स अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को मंच पर किस करते नज़र आए थे.
उदित ने किया था ख़ारिज
हालांकि, उदित नारायण ने इन आलोचनाओं को खारिज करते हुए इसे सिर्फ फैंस की 'दीवानगी' से उपजी स्नेहभरी हरकत बताया. उन्होंने एक पब्लिक इवेंट में यह भी स्पष्ट किया कि जो वीडियो वायरल हुआ, वह वास्तव में दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए एक कॉन्सर्ट का था. वैसे तो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न 21 जून को सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी के साथ शुरू हुआ था. तब से अब तक इसमें कई बड़े सितारे और मेहमान शामिल हो चुके हैं. जिनमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, 'मेट्रो…' फिल्म के कलाकार जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और गौतम गंभीर के नाम शामिल हैं.





