ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में Rana Daggubati ईडी के सामने हुए पेश, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के पब्लिसिटी के बदले इन सेलिब्रिटीज़ को विज्ञापन शुल्क या प्रमोशन फीस दी गई थी. यह रकम सीधे-सीधे अवैध कमाई से जुड़ी होने का संदेह है.

साउथ स्टार राणा दग्गुबाती सोमवार को हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए. यह मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग आरोपों से संबंधित है. ईडी इस मामले की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है. इससे पहले, जुलाई में ईडी ने चार प्रमुख फिल्मी सितारों – प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू – को समन जारी कर अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया था. इनमें से प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा पहले ही पेश हो चुके हैं. अब राणा दग्गुबाती से पूछताछ की गई, जबकि लक्ष्मी मांचू को भी आने वाले दिनों में बुलाया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि इन एक्टर ने कुछ ऐसे ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन किया, जो कथित तौर पर 'अवैध' धन इकट्ठा करने में शामिल थे. आरोप यह है कि इन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से करोड़ों रुपये की संदिग्ध धनराशि अर्जित की गई. इन पैसों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग यानी अवैध कमाई को वैध दिखाने के लिए किया गया हो सकता है.
राणा दग्गुबाती का बयान किया गया दर्ज
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के पब्लिसिटी के बदले इन सेलिब्रिटीज़ को विज्ञापन शुल्क या प्रमोशन फीस दी गई थी. यह रकम सीधे-सीधे अवैध कमाई से जुड़ी होने का संदेह है. एजेंसी ने इस मामले में पांच अलग-अलग राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है. पूछताछ के दौरान राणा दग्गुबाती और अन्य कलाकारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका इन कंपनियों से जुड़ाव कितना गहरा था और उन्हें इस प्रमोशन के बदले कितनी राशि दी गई.
गेमिंग ऐप का प्रमोशन
दूसरी ओर, एक्टर विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ एक गेमिंग ऐप का प्रमोशन किया था. उनका कहना है कि यह ऐप पूरी तरह कानूनी है, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और व्यवसाय के रूप में लाइसेंस प्राप्त है. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इसका संबंध किसी भी अवैध सट्टेबाजी गतिविधि से है. फिलहाल ईडी की जांच जारी है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है.