Begin typing your search...

Coldplay कॉन्सर्ट में लोगों ने काटा जमकर बवाल, बजाए एक-दूसरे को थप्पड़, देखें VIDEO

अहमदाबाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट हुआ था, जहां इस बैंड के फैंस को देख सभी हैरान हो गए. क्रिस मार्टिन के इस कॉन्सर्ट में शाहरुख से लेकर क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी शामिल हुए थे. इस दौरान क्रिस ने अपनी टूटी-फूटी हिंदी के जरिए भारतीयों का दिल जीता.

Coldplay कॉन्सर्ट में लोगों ने काटा जमकर बवाल, बजाए एक-दूसरे को थप्पड़, देखें VIDEO
X
( Image Source:  Instagram/coldplay )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Jan 2025 9:39 AM IST

अहमदाबाद में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट से कई वीडियोज वायरल हो रही हैं. इस कॉन्सर्ट में अफरा-तफरी मच गई, जब बैंड के मशहूर हिट गाने विवा ला विदा के दौरान दो लोग आपस में भिड़ गए और उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे को घूंसे मारते दिखे.

बात यहीं तक नहीं रूकी, दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारते और घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि कॉन्सर्ट में मौजूद बाकि लोग इस झगड़े को रोकने की कोशिश करते हुए नजर आए.

लोगों के रिएक्शन

मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां इंटरनेट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट कर हुए कहा कि 'विवा ला विवाड' कोल्डप्ले बैकग्राउंड में अपने फेमस सॉन्ग विवा ला विदा के परफॉर्मेंस को दिखाता है. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा 'येलो (इनकरेक्ट इमोजी) ये लो (पंच और करेक्ट इमोजी). यह कोल्ड प्ले का एक ट्रैक है.

क्रिस ने की जसप्रीत-शाहरुख की तारीफ

इन कॉन्सर्ट के दौरान फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में फैंस से बातचीत की. साथ ही, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी इस कॉन्सर्ट का हिस्सा थे. ऐसे में क्रिस ने दोनों की तारीफ की. यह कॉन्सर्ट 26 जनवरी को था. इसलिए कोल्डप्ले ने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम भी गाया.

ये सेलेब हुए कॉन्सर्ट में शामिल

कोल्डप्ले के अहमदाबाद म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा बने. इनमें कार्तिक आर्यन, सुहाना खान, विजय वर्मा और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हैं.

कोल्डप्ले के बारे में

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने रविवार को अहमदाबाद में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत भारत में अपना आखिरी कॉन्सर्ट पूरा किया. क्रिस मार्टिन, गाइ बेरीमैन, जॉनी बकलैंड और विल चैंपियन से मिलकर बने इस बैंड ने 18 जनवरी को मुंबई में अपने भारत दौरे की शुरुआत की और 25 और 26 जनवरी को दो और कॉन्सर्ट के लिए अहमदाबाद जाने से पहले वहां तीन शो किए.

अगला लेख